उच्च न्यायालय के निर्देषानुसार हैलमेट लगाना जरूरी

रुद्रपुर 12 जुलाई- जनपद मे दोपहिया वाहन चालको के लिए मा0 उच्च न्यायालय के निर्देषानुसार हैलमेट लगाना जरूरी है। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी डाॅ0 आषीश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलैक्ट्रेट सभागार मे बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियो, पुलिस अधिकारियों , परिवहन विभाग  के अधिकारियों व पैट्रोल पम्प स्वामियो व संचालको को निर्देश  दिये कि वे हैलमेट लगाने हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए 13 जुलाई से 18 जुलाई तक पूरे जनपद में जनजागरूकता अभियान चलाए। इस कार्य मे स्वयं सेवी संस्थाओ व मीडिया प्रतिनिधियो का भी सहयोग लिया जाए ताकि लोग जागरूक होकर स्वयं हैलमेट पहनना शुरू कर दे। 

जिलाधिकारी ने कहा हैलमेट लगाने से वाहन चालक सुरक्षित रहता है, दुर्घटना होने पर सिर मे चोट लगने की सम्भावना नही रहती है। उन्होने कहा अच्छी गुणवत्ता का हैलमेट पहने व सुरक्षित रहे। उन्होने पेट्रोल पम्प स्वामियो व संचालको से कहा  पेट्रोल पम्पो मे ‘‘हैलमेट नही तो पेट्रोल नही’’ की फ्लैक्सी लगाये व लोगो को जागरूक करे। 19 जुलाई से बिना हैलमेट पहने व्यक्ति को पेट्रोल न दे इस कार्य मे कोई कोताही बर्दाष्त नही की जायेगी। पुलिस की मोबाइल टीम इस कार्य मे पम्प मालिको व संचालको की सहायता करेगी। उन्होने कहा पेट्रोल पम्पो पर हैलमेट बेचने के लिए काउण्टर भी लगाये जाए। उन्होने कहा अपने-अपने क्षेत्रो में सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी व एआरटीओ विभाग की टीमे चैराहो पर सघन आकस्मिक निरीक्षण कर लोगो को हैलमेट पहनने हेतु जागरूक करे। 19 जुलाई के बाद यदि कोई हैलमेट नही पहनता है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवष्यक कार्यवाही करे। उन्होने कहा लोगो को जागरूक करने के लिए सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के सभी डिग्री कालेज व इण्टर कालेजो में जनजागरूकता अभियान चलाए। उन्होने कहा सभी उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रों के पेट्रोल पम्प संचालको की बैठक कर पेट्रोल पम्पो पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिष्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा सभी अधिकारियो व कर्मचारियो को भी दोपहिया वाहन मे हैलमेट लगाना जरूरी होगा। जो इसका पालन नही करेंगे उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। बैठक मे अपरजिलाधिकारी रवनीत चीमा, उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह, एपी बाजपेयी, पूरन सिंह राणा, एचएए मर्तोलिया, दयानन्द सरस्वती, एआरटीओ नन्द किषोर, डीएसओ विपिन कुमार व पेट्रोल पम्पो के मालिक व संचालक उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper