रुद्रपुर 12 जुलाई- जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज रूद्रपुर रोडवेज बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। परिसर मे गंदगी देख उन्होने परिवहन विभाग के सुधीर कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा परिसर को शीघ्र साफ सुथरा कर कूडा निस्तारण हेतु डस्ट बिन लगाये जाये। उन्होने सहायक महाप्रबन्धक केएस राणा द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय छोडने पर इस सम्बन्ध मे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया गया, जिसमे कार्यालय सहायक बीर सिंह, बुकिंग क्लर्क बीके शर्मा अनुपस्थित पाये गये जबकि श्रीमती गीता देवी द्वारा 11 जुलाई को पंजिका मे हस्ताक्षर नही किये गये थे। उन्होने कहा इस सम्बन्ध मे प्रबन्धक निदेशक को पत्र लिख सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही हेतु अवगत कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया रोडवेज स्टेशन के नवीनीकरण हेतु 7 करोड रूपये की धनराशि पीपीपी मोड मे स्वीकृत हुई है। उन्होने अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य को निर्देश देते हुए कहा कि वे नये निर्माण हेतु जो ड्राइग बनाई गई है उसका अध्ययन करे साथ ही नक्शे मे पब्लिक सुविधाएं जैसे शौचालय, स्नानागार व प्रतिक्षा कक्ष आदि का भी प्राविधान रखे। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम भी यात्रियो की सुविधा हेतु रोडवेज परिसर व रूद्रपुर शहर मे शौचालय बनाने हेतु जगहो का चिन्हिकरण करे ताकि शहर मे चिन्हित स्थानो पर शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper