रुद्रपुर 12 जुलाई - जिलाधिकारी डाॅ0 आषीश कुमार श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों को निर्देष दिये कि बरसात के मौसम में डायरिया, मलेरिया, डेंगू अािद गम्भीर रोगों के फैलने की आषंका को दृश्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय सहित सभी पीएससी एवं सीएचसी में इमरजेन्सी दवाओं व आवष्यक चिकित्सा उपकरणों की समुचित व्यवस्था की जाय ताकि चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीजो का इलाज ठीक प्रकार से हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचके जोषी को निर्देष दिये कि सभी चिकित्सकों की बैठक कर इमरजेन्सी दवाओं व जिला चिकित्सालय हेतु आवष्यक चिकित्सा उपकरणों की लिस्ट 18 जुलाई तक तैयार कर उपलब्ध करा दी जाये ताकि दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों के शीघ्र क्रय हेतु योजना बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि अतिआवष्यक दवायें टेण्डर करने से पूर्व ही क्रय कर ली जाये ताकि दवाओं के अभाव में मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पडें। उन्होंने निर्देष दिये कि इमरजेन्सी दवाओं एवं आवष्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता को  जिला चिकित्सालय के प्रबन्धन में पहली प्राथमिकताएं दी जाये क्योंकि दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों के अभाव में इलाज सम्भव नहीं है। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि डायरिया रोग से सम्बन्धित दवाओं का स्टाक चिकित्सालय में अनिवार्य रुप रखा जाय साथ ही गर्भवती महिलाओं हेतु आयरन फालिक एसिड दवाईयां भी पर्याप्त मात्रा में रखी जायें।  
 
     जिलाधिकारी जेएलएन जिला चिकित्सालय में चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक ले रहे थे। प्रमुख अधीक्षक चिकित्सा आरके पाण्डे ने जिलाधिकारी को आवष्यक दवाओं एवं लेब केमिकल्स के क्रय एवं टेण्डर में आने वाली समस्याओं सहित चिकित्सालय पोलिसी से अवगत कराया।  जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि लेब केमिक्लस एवं दवाईयों हेतु टेण्डर गर्वमेन्ट के ई-टेण्डर की बेबसाईट सहित राश्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में निकाले जायें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय हेतु ऐसे उपकरणों का ही क्रय किया जाये जिनके विषेशज्ञ चिकित्सालय में उपल्ध हों। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाये। 
बैठक में सीएमओ एचके जोषी ,प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक अमिता उप्रेती व आरके पाण्डे , डाॅ0 एमके तिवारी, डाॅ0 ललित सिंह, डाॅ0 एएम षर्मा, डाॅ0 हरपाल सिंह, डाॅ0 दीपा, डाॅ0 सलोनी सचदेवा आदि उपस्थित थे।
 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper