रुद्रपुर 13 जुलाई-जनपद में 26 जुलाई 2016 (कारगिल दिवस) को शौर्य दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से तय किया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु समिति का गठन किया गया। जिला मुख्यालय मे प्रातः 10.30 बजे पुलिस लाइन स्थित स्मारक स्थल पर शहीदो के चित्रों पर माल्यार्पण किया जायेगा। पुलिस लाइन मे ही वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जायेगा। प्रातः 11 बजे से मुख्य कार्यक्रम युवा भवन मे आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने बताया मुख्यालय के साथ-साथ काशीपुर व खटीमा मे भी यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने कहा कारगिल युद्ध मे शहीदो के परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाए। उन्होने कहा सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायते अपने अपने क्षेत्र मे शहीद स्मारको की साफ-सफाई कराए। जिलाधिकारी ने कहा विद्यालयों मे निबन्ध प्रतियोगिता कराई जाए साथ ही जिला चिकित्सालय मे रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होने जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 26 जुलाई को रूद्रपुर स्टेडियम मे प्रातः 8 बजे से क्रास कंट्री रेस का भी आयोजन किया जाए। 
       बैठक मे अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य, रवनीत चीमा, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, अनिल शुक्ला, ऋचा सिंह, एचएस मर्तोलिया, ले0 कमाण्डर एनएन त्रिपाठी, सीएमओ एचके जोशी, ओसी कलैक्ट्रेट चन्द्र सिंह इमलाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper