रुद्रपुर 13 जुलाई - जिला महाप्रबन्धक उद्योग वाईसी पाण्डे ने बताया कि उत्तराखण्ड उद्यम एकल खिडकी सुगमता और अनुज्ञापन नियमावली, 2015 के अनुसारं प्रत्येक 15 दिन में जिला प्राधिकृत समिति की बैठकों का आयोजन किये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में विभिन्न विभागों द्वारा उद्यमियों को जारी की जाने वाली अनुज्ञा/अनापत्ति/अनुज्ञापन आदि प्रमाण पत्रों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर उपलब्ध कराये जाने के साथ ही उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चर्चा की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में आयोजित होने वाली जिला प्राधिकृत समिति की बैठकों हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव द्वारा रोस्टर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी जिला प्राधिकृत समिति की बैठकों का आयोजन तयशुदा रोस्टर के अनुसार ही किया जायेगा तथा रोस्टर में निर्धारित तिथि को अवकाश होने पर बैठक का आयोजन अगले कार्यदिवस में निर्धारित स्थल पर ही किया जायेगा। श्री पाण्डे ने बताया कि तैयार रोस्टर के अनुसार वर्ष 2016-17 में जिला प्राधिकृत समिति की बैठकें 15 व 30 जुलाई, 16 व 31 अगस्त, 15 व 30 सितम्बर, 17 व 31 अक्टूबर, 15 व 30 नवम्बर, 15 व 30 दिसम्बर, 16 व 31 जनवरी, 15 फरवरी एवं 02 व 20 मार्च को आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि ये सभी बैठकें जिला उद्योग केन्द्र सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जायंगी। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper