रूद्रपुर 03 जुलाई- आपदा के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा आज आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण का निरीक्षण कर आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने बताया वर्षाकाल को देखते हुये जनपद में 35 बाढ चैकिया बनायी गयी है। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि बाढ चैकियों का आकस्मिक  निरीक्षण करे जो बाढ चैकिया बन्द पायी जाती है उनके प्रभारी अधिकारी के खिलाफ सख्त कर्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा बाढ चैकियों में प्रभारी अधिकारी, जिलाधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर नही जायेगें। 

उन्होने कहा जहां लम्बे समय तक पानी भराव की स्थिति आ सकती है वहा के लिये रणनीति बनाकर समाधान निकाला जाय। उन्होने कहा जल भराव वाले क्षेत्रों में स्थानीय जनता व प्रधान से भी बात कर जल निकासी हेतु समाधान निकाला जाय। उन्होंने कहा आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत जो भी विभाग तहसीलो में जो कार्य कर रहे है उसकी सूचना सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को प्रत्येक दिन उपलब्ध कराये। उन्होने कहा आपदा को देखते हुये जो शरण स्थलों को चिन्हित किया गया वहा सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाय व उसकी चाबी उप जिलाधिकारी के पास रहे ताकि आपातकाल पर लोगों को वहा ठहाराया जा सकें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी उप जिलाधिकारी वर्षा के दौरान सतर्क रहते हुये संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानो की जानकारी समय-समय पर लेते रहे।  जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि आपदा कन्ट्रोल रूप तीन माह तक 24 घण्टे खुला होना चहिये। उन्होने कहा दूरभाष में जो भी अपनी समस्या बताता है उसे रजिस्टर में दर्ज कर उसकी शिकायत का निस्तारण करें। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper