रुद्रपुर 04 जुलाई - जनपद के प्रभारी मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री नैथानी 04 जुलाई की रात्रि को 11 बजे देहरादून से रेलमार्ग द्वारा प्रस्थान कर 05 जुलाई को प्रातः 05.03 बजे रुद्रपुर स्थित रेलवे स्टेषन पहंुचेगें। तदुपरान्त श्री नैथानी कार द्वारा पंतनगर पहुंचकर अल्प विश्राम करेगें। इसके बाद श्री नैथानी प्रातः 09 बजे पंतनगर से प्रस्थान कर 10.30 बजे तहसील सितारगंज के अन्तर्गत ग्राम कौंधारतन पहंुचकर इस गांव के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेगें। इसके बाद श्री नैथानी अपराह्न 01.30 बजे से तहसील खटीमा के अन्तर्गत ग्राम मेलाघाट में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेगें। श्री नैथानी खटीमा से प्रस्थान करने के बाद रुद्रपुर पहंुचकर अपराह्न 04 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबन्धन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक करेगें। श्री नैथानी रात्रि विश्राम पंतनगर कृशि विष्वविद्यालय में करेगें। अगले रोज 06 जुलाई को श्री नैथानी पंतनगर में ही पूर्वाह्न 11 बजे से स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्ष करने के बाद मध्याह्न भोजन करेगें। इसके बाद श्री नैथानी रात्रि 08.15 बजे कार द्वारा रुद्रपुर के लिए प्रस्थान करेगें तथा रात्रि 09 बजे रुद्रपुर से काठगोदाम एक्सप्रेस द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।  
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper