रूद्रपुर 11 जुलाई- जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जिला प्रशासन बाढ आदि आपदा से निपटने के लिये मुस्तैद है एवं जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर सभी व्यवस्थायें चाक-चैबन्द है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित आपदा प्रबन्धन कार्यालय में 24 घंटे कार्मिकों की ड्यूटियां लगाई गई है तथा कार्मिकों को सचेत कर दिया कि वह चैकन्ने रहकर कार्य करें वही तहसील स्तर पर बाढ चैकियों पर लगातार अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटिया लगाई गई ताकि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर तत्काल बचाव व राहत कार्य शुरू किये जा सकें। बाढ चैकियों को अलर्ट कर दिया गया है कि किसी भी प्रकार की आपदा आने की सूचना मिलते ही है जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र को सूचित करें ताकि प्रभावी तरीके से राहत एवं वचाव कार्य शीघ्रता से किये जा सकें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि मौसम के रूख को ध्यान में रखते हुये वह अपने-अपने क्षेत्रों में गठित बाढ चैकियों का औचक निरीक्षण करते रहे ताकि बाढ चैकियों में तैनात कार्मिक अपनी ड्यूटी में सक्रिय रहें। जिलाधिकारी ने बताया कि अलबत्ता पहाडी क्षेत्रों में तेज वरसात हुई किन्तु आज फिलहाल जनपद के किसी भी हिस्से में बाढ अथवा जलभराव की कोई सूचना नही मिली है। 
जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले रोज रूद्रपुर में कल्याणी नदी के जलभराव से प्रभावित 250 लोगों को प्रति व्यक्ति 3800 रूपया की दर से कुल 9.50 लाख की अहेतुक आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों अतिबृष्टि के कारण खटीमा में स्थानीय स्तर पर 6 मार्गो पर यातायात बाधित हो गया था जनहित को देखते हुये इन बन्द मार्गो को तत्काल प्रभाव से यातायात के लिये सुचारू कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के क्रम में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्रों में नदी,नालों,तालाबों के किनारे रह रहे लोगों को चेतावनी जारी करें कि वह ऐसे बाढ प्रभावित क्षेत्रों को तत्काल खाली कर दें ताकि किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि से बचा सकें।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper