जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के सभी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों के लिए निर्देष जारी किये हैं कि वे अपने-अपने विभागों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों का विभाग में कार्यरत होने का परिचय पत्र तत्काल बनाया जाना सुनिष्चित करें ताकि उनसे परिचय पत्र मांगें जाने पर वे अपना परिचय पत्र दिखा सकें। उन्होंने निर्देष दिये हैं कि औचक निरीक्षण के दौरान मेरे द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों से परिचय पत्र मांगें जाने पर अवष्य दिखाया जाय ताकि उनके विभाग में कार्यरत होने की पुश्टि हो सके।


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper