विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
रूद्रपुर 11 जुलाई- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर के तत्वाधान में निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरूण बोहरा ने देश में लगातार जनसंख्या बृद्धि से होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में बताया । उन्होंने नियन्त्रित जनसंख्या से होने वालेे लाभों की जानकारी भी दी। श्री बोहरा ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि वह आने परिवार को नियोजित कर जीवन को खुशहाल बनायें। उन्होंने कहा कि परिवार सीमित होगा तो उनका जीवन स्तर उन्नत होगा। उन्होंने कहा कि उन्नत व शिक्षित नागरिकों से ही देश समृद्धिशाली प्रगतिशील होगा। इसके अलावा शिविर के दौरान महिलाओं को भरण पोषण प्राप्त करने की कानूनी जानकारी के साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये आगे आने हेतु जागरूक किया गया। श्री बाहरा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी महिलाओं को एवं जेल में निरूद्ध कैदियों को अपने वादों की पैरवी के लिये निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाते है। शिविर के समापन पर निःशुल्क कानूनी ज्ञान माला पुस्तक भी लोगों में बांटी गई। लोगों को निःशुल्क कानूनी जानकारी हासिल करने के लिये राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नं0 1800180400 भी उपलब्ध कराया गया ताकि जनता इस नं0 पर कानूनी जानकारी हासिंल कर सकें।
इस
मौके पर विधायक राजकुमार ठुकराल,,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एचके
जोशी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ,डाॅ0 आरके पाण्डेडाॅ0 अमिता उप्रेती तथा डीपी
सिंह,डाॅ0 प्रेमलता पाण्डे,श्री सुधीर सिंह,आमोद पाण्डे आदि लोग उपस्थित
थें।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us