रुद्रपुर 11 जुलाई - स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद मे मिशन
स्वाभिमान चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम जनपद में 09 नवम्बर, 2015 को
प्रारम्भ किया गया था। जनपद मे 391 ग्राम पंचायतो मे से अभी तक 156 ग्राम
पंचायते ओडीएफ (खुले मे शौच मुक्त) हो गई है, जबकि जसपुर ब्लाक पूर्ण ओडीएफ
हो गया है। काषीपुर ब्लाक षीघ्र ही ओडीएफ हो जायेगा। वर्श 2017 तक जनपद को
पूर्ण ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है।
आज बूरानगर पंचायत के
ओडीएफ होने पर जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में
राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा में जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा शौचालय बन जाने के बाद सभी ग्रामवासी अपने-अपने षौचालयो
का उपयोग करें। उन्होने कहा शौचालय बन जाने के बाद कोई भी व्यक्ति खुले मे
षौच न करे। उन्होने कहा खुले में शौच जाने से जहां एक ओर पर्यावरण दूषित
होता है वही जलजनित रोगो के फैलने की अधिक संभावना होती है। उन्होने कहा
पानी के प्रदूशित होने से 80 प्रतिषत बीमारियां होती है। उन्होने कहा सभी
अभिभावक अपने बच्चों को खाने से पहले हाथ धोने की आदत डलवाए ताकि बच्चे
स्वच्छता की ओर अग्रसर हो। उन्होने कहा सभी प्राथमिक विद्यालयों मे भी
स्वच्छता के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराए। कोई व्यक्ति खुले मे षौच न जाए,
उसे जागरूक करने के लिए बूरानगर पंचायत मे जिलाधिकारी द्वारा बच्चो की
निगरानी समिति बनाई गई इस समिति मे रा0 प्रा0 विद्यालय महेषपुरा के 05
छात्र व 05 छात्राओ का चयन किया गया। कोई व्यक्ति यदि खुले मे शौच जाता है
तो ये बच्चे सीटी बजायेंगे ताकि प्रेरित होकर खुले मे शौच जाने वाला
व्यक्ति षौचालय का उपयोग कर सके। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व स्थानीय
लोगो का आह्वान करते हुए कहा जो व्यक्ति शौचालय होने के बाद भी खुले मे शौच
जा रहा है, उसे जागरूक करे। उन्होने कहा वह अपने शौचालयो को भी साफ रखे।
जनजागरूकता अभियान मे परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह द्वारा स्वच्छ भारत
कार्यक्रम की जानकारी दी साथ ही विद्यालय के बच्चो को सीटीयां वितरित की
गई। उन्होने कहा इस अभियान मे सभी लोगो का साथ आवष्यक है तभी यह अभियान सफल
होगा। ग्रामवासियों द्वारा जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह दिया गया।
कार्यक्रम
में ग्राम प्रधान महेषपुरा सुमित्रा देवी, विनोद यादव, मुख्य षिक्षा
अधिकारी डा0 नीता तिवारी, जिपं सदस्य राजेष बजाज, किषन लाल, मुकेष, कीर्ति
मण्डल, सतीष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us