रुद्रपुर 08 जुलाई - त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के लिए ग्राम प्रधानों/क्षेत्र पंचायत सदस्यों में क्षमता एवं कौशल विकास करने हेतु जनपद में विभिन्न तिथियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। प्रशिक्षण कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में विकास भवन स्थित शहीद उधमसिंह सभागार में आयोजित बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश  ग्राम प्रधानों/क्षेत्र पंचायत सदस्यों की क्षमता एवं कौशल विकास सेे सम्बन्धित तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम सही तरीके से सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने कहा कि यदि प्रशिक्षण कार्यक्रम उचित तरीके से होगा तो सभी विकास कार्य ठीक प्रकार से संचालित होगें, साथ ही ग्रामीण विकास से सम्बन्धित योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन में सुविधा रहेगी। उन्होंने निर्देश  दिये कि इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में सभी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाय। साथ ही ग्राम प्रधानों/क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रषिक्षण हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व सूचना दे दी जाय।
    जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश  त्रिपाठी ने बताया कि यह तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद में विकास खण्डवार आयोजित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधानों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 से 12 जुलाई तक विकास खण्ड काशीपुर में, 11 से 13 जुलाई व 18 से 20 जुलाई को विकास खण्ड खटीमा व सितारगंज में, 11 से 13 जुलाई तक विकास खण्ड जसपुर में,14 से 16 जुलाई तक विकास खण्ड गदरपुर व बाजपुर,22 से 24 जुलाई विकास खण्ड रूद्रपुर में आयोजित होगें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम 25 से 27 जुलाई तक विकास खण्ड खटीमा व रुद्रपुर में , 28 से 30 जुलाई तक विकासखण्ड सितारगंज, गदरपुर व बाजपुर में, 01 से 03 अगस्त तक काशीपुर व जसपुर में आयोजित होगें।
     बैठक में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, एपीडी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि  अधिकारी पीके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, बीडीओ विमल कुमार, तेजबाला आर्य व मीना मैनाली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper