पर्यावरण संरक्षण को दृश्टिगत रखते हुये इस वर्ष जनपद में हरेला, झूमेलो एवं घी संग्रांद का पर्व एक माह तक मनाया जायेगा। यह पर्व 16 जुलाई को हरेला पर्व से शुरू होकर 16 अगस्त को घी संग्रांद तक आयोजित होगा। हरेला पर्व की तैयारियों के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक जिलाधिकारी डा0 आषीश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने हरेला पर्व को धूम-धाम से मनाये जाने हेतु आवष्यक दिशा -निर्देश  अधिकारियों को दिये। उन्होने वन विभाग एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 16 जुलाई से 16 अगस्त तक जनपद में 50 हजार फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया जाय। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण जनपद के सभी सरकारी कार्यालय परिसरो,स्कूल परिसरो एवं मेरा गांव मेरी सडक योजना के अन्तर्गत निर्मित सडको के किनारे किया जाय। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि हरेला पर्व पर हरेला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय। सबसे अच्छा हरेला  उगाने वाले को रू0-500 का पुरस्कार दिया जाय। उन्होने कहा कि सबसे अच्छे हरेला के चयन हेतु ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्रामवार कमेटियों का गठन किया जाय। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेरा वृक्ष मेरा धन योजना के अन्तर्गत कम से कम 2000 हजार पौधो का रोपण किया जाय। उन्होने कहा कि इस बार 16 जुलाई को हरेला पर्व विकास भवन परिसर में आयोजित किया जाय। इस अवसर पर विकास भवन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित पारम्परिक व्यंजनो के स्टाल भी लगाये जाय। उन्होने निर्देश दिये कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिशन आगाज के बच्चों,स्कूली बच्चों व अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाय। उन्होने निर्देश दिये कि व्यंजनो के स्टाल इन्दिरा अम्मा कैंन्टीन की महिलाओ सहित अधिकारियों के परिवार के सदस्यो द्वारा लगाये जाय। उन्होने कहा कि जो स्टाल सबसे ज्यादा आय अर्जित करेगा उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि जनपद के स्कूलों में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण विशय पर निबन्ध,चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाय। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को आकर्षक  पुरस्कार दिये जाय। 

       बैठक में पीडी बालकृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी,एपीडी रमा गोस्वामी,मुख्य कृषि  अधिकारी पीके सिंह,जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह, डीपीआरओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी,जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिश्ट,जिला षिक्षा अधिकारी डीसी सती,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ललित चन्द आर्य,जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper