रूद्रपुर 27 अगस्त - जिलाधिकारी डाॅ0 आषीश कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी को निर्देश  दिये हैं कि जनपद के सभी इण्टर मीडिएट एवं डिगी काॅलेजों में पढने वाले ऐसे छात्र-छात्राओं जिन्होंनें  01 जनवरी 2016 को 18 वर्ष  की आयु पूर्ण कर ली है तथा उनके नाम राज्य के किसी विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत नहीं हैं की सूची उनके नाम, उनके अभिभावकों के नाम, पता एवं सम्पूर्ण आवष्यक विवरण सहित 15 सितम्बर तक उपलब्ध करा दें, ताकि उनके फोटो पहचान पत्र बनाये जा सकें। उन्होंने कहा है कि जिन छात्र-छात्राओं के फोटो पहचान पत्र नहीं बने हैं उनके नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत कर फोटो पहचान पत्र जारी किये जायेगें, इसलिए 01 जनवरी 2016 को 18 वर्ष  की आयु पूर्ण करने वाले सभी छात्र -छात्राओं की सूची उपलब्ध करा दी जाय ताकि उनके फोटो पहचान पत्र बनाये जा सकें। साथ ही उन्होंने निर्देश  दिये हैं कि सभी इण्टर मीडिएट एवं डिग्री काॅलेजों में पढने वाले छात्र-छात्राओ की सूची भी उनकी जन्म तिथि के साथ उपलब्ध करायी जाय।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel