रूद्रपुर 27 अगस्त-काश्तकारो से धान खरीद हेतु इस बार किसानो का ई-रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।  इस सम्बन्ध मे विचार विमर्श करने हेतु जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा किसानो का ई-रजिस्ट्रेशन करने से किसानो को बिचैलियो के चक्कर नही लगाने होंगे। उन्होेने एफसीआई, सहकारिता, यूसीएफ व खाद्य विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि पिछले वर्ष जो धान क्रय केन्द्र बनाये गये थे उन्हे शीघ्र सक्रिय किया जाए। किसानो के रजिस्ट्रेशन हेतु फार्म उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, विपणन अधिकारी, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति एवं सहकारिता के माध्यम से किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जाए। उन्होने कहा सम्बन्धित क्रम एजेन्सियो के धान क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा उक्त पंजीकरण फार्म प्राप्त कर सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम प्रधानो व किसानो को उपलब्ध कराये जायंेगे। इस फार्म को एक सप्ताह के अन्दर किसानो द्वारा भरकर केन्द्र प्रभारियो को उपलब्ध कराना होगा। उन्होने कहा सभी उपजिलाधिकारी इस कार्य को स्वयं देखें ताकि धान विक्रय करने वाले सभी किसानो का ई-रजिस्ट्रेशन हो सके। केन्द्र प्रभारियो को आवेदन पत्रों की सूची उपजिलाधिकारी/तहसीलदार कार्यालय मे एक सप्ताह मे उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। तहसीलदार व उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा एक सप्ताह मे सत्यापन करने के बाद वरिष्ठ विपणन अधिकारी सत्यापित फार्मो को सूचीबद्ध करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन कर क्रय एजेंसी के केन्द्र प्रभारियो को काश्तकारो की सूची उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा जो भी क्रय केन्द्र बनाये जाते है उसकी सूची उपजिलाधिकारी को अवश्य उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने कहा कृषको को जो फार्म दिये जाते है उसका अंकन पंजिका मे अवश्य किया जाए। उन्होने कहा इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होने इस कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी रवनीत चीमा को नोडल अधिकारी बनाया है। 

जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम सितारगंज व तहसीलदार सितारगंज के बैठक मे उपस्थित न होने पर उन्हे चेतावनी देते हुए भविष्य मे बैठको मे न आने पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दी।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी रवनीत चीमा, एसडीएम चन्द्र सिंह इमलाल, डीपी सिंह, एचएस मर्तोलिया, पूरन सिंह राणा, एआर कोआपरेटिव एमपी त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, उप सम्भागीय विपणन अधिकारी केसी पंत, यूसीएफ के वीर सिंह जनपद के तहसीलदार व मण्डी सचिव उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel