रूद्रपुर 27 अगस्त - आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को दृश्टिगत रखते हुए चुनाव की आरम्भिक तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को पारदर्षी एवं निश्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी बनाकर उनकी जिम्मेदारियां तय की। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से प्रशिक्षकों की टीम भी जपनद पहुंचेगी जो 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को चुनाव के लिए सफल संचालन के लिए चयनित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रषिक्षण प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के सम्बन्ध में चुनाव आयोग से भी गाईड लाईन जारी हो गई है। उन्होंने बताया कि इस बार संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथ के स्थान पर वनरेबल एवं क्रिटीकल बूथ श्रेणियां बनाई गई हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने-अपने विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों का विवरण उनके ग्रेड पे की जानकारी सहित 10 सितम्बर तक उपलब्ध करा दें, ताकि चुनाव के सफल सम्पादन हेतु कार्मिकों की जिम्मेदारियां तय की जा सकें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी व एआरटीओ प्रषासन को यातायात प्रभारी नामित करते हुए सभी विभागाध्यक्षों को वाहनों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्देष दिये कि निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी टेण्डर कराये जाने हैं उनकी निविदा शीघ्र आमंत्रित की जाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जायेगी वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए अभी से तैयारियां कर ली जायें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में आरओ तथा तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी एआरओ होगें। उन्होंनें सभी एसडीएम एवं सीओ को निर्देष दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वे कर वनरेबल एवं क्रीटीकल बूथों की सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा वाट्सअप ग्रुप बनाये ताकि सूचनाओं के आदान प्रदान में सुविधा रहे। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का अध्ययन कर लें ताकि निर्वाचन के सभी कार्य आयोग के निर्देषानुसार किये जा सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाये जायं ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा है कि अभी भी जिनके नाम निर्वाचन सूची मंे दर्ज  नहीं हैं वे 01 अक्टूबर से अपना नाम निर्वाचन सूची में दर्ज करवा सकते हैं। 

    वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त शंकर ताकवाले ने कहा कि चुनाव के सफल सम्पादन हेतु सूचना तंत्र का मजबूत होना आवष्यक है। इस हेतु एक कन्ट्रोल रुम नम्बर जारी किया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को सभी ग्राम प्रधानों एवं पूर्व ग्राम प्रधानों की सूची उपलब्ध करा दी जाय। 
बैठक में एडीएम दीप्ति वैष्य व रवनीत चीमा, पीडी बालकृश्ण, डीडीओ आरसी तिवारी, एपीडी रमा गोस्वामी, एएसपी पंकज भट्ट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश  चन्द रावत, मुख्य कोशाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, आरएम सिडकुल गौरव चटवाल, ईई लोनिवि बीसी पंत व अषोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel