रुद्रपुर 11 अगस्त - जिला उद्योग केन्द्र उधमसिंह नगर के सौजन्य से ग्राम फुलसूं गी में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र रूद्रपुर द्धारा तीन साप्ताहिक उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप ग्राम प्रधान श्री अनिल शर्मा ने की। कार्यक्रम मे प्रभारी महाप्रबन्धक उद्योग विमल चैधरी ने बताया यह कार्यक्रम विशेष तौर पर महिलाओ को प्रशिक्षित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा इस कार्यक्रम मे 30 प्रतिभागियो को प्रशिक्षण देने का प्राविधान रखा है। यदि कार्यक्रम मे प्रशिक्षण लेने हेतु महिलाओ की संख्या बढती है तो उन्हंे भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने सभी प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि वह रूची लेकर प्रशिक्षण मे भाग ले ताकि प्रशिक्षण लेकर वह स्वरोजगार से जुड सके। उन्होने कहा उद्योग विभाग बेरोजगार लोगो को प्रशिक्षित करने के लिए समय-समय पर जनपद के अलग-अलग स्थानो पर उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण मे व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाए।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र रूद्रपुर के प्रबन्धक सुनील पंत एवं सहायक प्रबन्धक श्री आर कुशवाहा ने अपने विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण की जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम की अवधि तीन साप्ताहिक होगी। जिसमें प्रबन्धन, बैंकिंग, ए0 एम0 टी0, परियोजना प्रपत्र सहित ब्यूटी पार्लर का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम की कार्यदायी संस्था एन0एस0आर0डी0एस0 के प्रतिनिधि संजीव कुमार व चारू चन्द्र उप्रेती ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम मंें 30 प्रतिभागियोें ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप, रवजीत कौर, प्रकाश चन्द्र जोशी, अर्चना सिंह, विशाल आदि ने अपना सहयोग दिया।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel