रूद्रपुर 13 अगस्त- प्रतिस्पद्र्धा के दौर मे शिक्षको की तर्कशक्ति को बढाने व उनमे आपसी प्रतियोगिता बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार  श्रीवास्तव के मार्ग निर्देशन मे जनपदीय अध्यापक क्वीज प्रतियोगिता को आयोजन एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे आयोेजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे जनपद के 07 ब्लाको के माध्यमिक एवं प्राथमिक के 28 प्रतिभागियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रत्येक ब्लाक की टीम मे 04 प्रतिभागी शामिल थे। ब्लाक स्तर पर भी प्रतियोगिता कराकर 02 शिक्षक प्राथमिक तथा 02 शिक्षक माध्यमिक से चयन कर उनकी जनपदस्तरीय क्वीज प्रतियोगिता कराई गई। जनपदीय क्वीज प्रतियोगिता चार चरणो मे कराई गई जिसमे पहला चरण बहुविकल्पीय दूसरा चरण बिजुअल राउण्ड तीसरा चरण रैपिड फायर एवं चैथा बजर राउण्ड था। तीन घन्टे तक चली इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान काशीपुर ब्लाक की टीम, द्वितीय स्थान खटीमा ब्लाक तथा तीसरा स्थान रूद्रपुर ब्लाक की टीम को मिला। जिलाधिकारी ने शिक्षको से कहा प्रतिस्पद्र्धा के इस दौर मे शिक्षको को विषयो के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी अवश्य होनी चाहिए साथ ही किस विद्यार्थी को किस तरह से शिक्षा दी जाए यह भी आना चाहिए ताकि विद्यार्थी को दी जाने वाली शिक्षा का महत्व और ज्यादा बढ सके। क्वीज प्रतियोगिता का संचालन जीएम चतुर्वेदी एवं राजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 नीता तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी डीसी सती, समस्त ब्लाको के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं उपखण्ड शिक्षा अधिकारी, गणक भरत सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, टैक्निशियन सचिन व अमित बाठला उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel