रुद्रपुर 02 अगस्त - जिलाधिकारी डा0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे नगर निकायो मे अवस्थित मलीन बस्तियो के चिन्हांकन/सीमांकन हेतु कलैक्ट्रेट सभागार मे बैठक आहूत की गई। उन्होने कहा इस सम्बन्ध मे शासन को शीघ्र रिपेार्ट प्रस्तुत की जानी है। सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी व सिंचाई विभाग के अधिकारी मलीन बस्ती मे जाकर वहां की संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करें । उन्होने कहा वर्ष  2011 की जनगणना व भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यह कार्य किया जाए। उन्होने कहा जहां मलीन बस्ती है, उसके भूमि का स्वामित्व क्या है, बस्ती को नोडिफाइड किया जा सकता है या नही, बस्ती का विकास किया जा सकता है या नही, बस्ती बाढग्रस्त स्थान पर होने के कारण क्या बस्ती को दूसरे स्थान पर बसाया जा सकता है। उन्होने कहा हर मलीन बस्ती की रिपोर्ट अलग-अलग बनाई जाए। इस कार्य मे यदि कोई समस्या आ रही है तो उसे भी लिखकर दे। 

बैठक मे अधिशासी अधिकारी खटीमा शेखर चन्द्र जोशी  के बैठक मे उपस्थित न होने पर इसे गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उनको प्रतिकूल प्रविश्ठि देने के निर्देश  दिये। उन्होने कहा सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर बैठको मे प्रतिभाग करे। उन्होने कहा शहरी विकास की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जायेगी। उन्होने कहा सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत अपने कर्मचारियो को समय पर वेतन दे व अपने आय के श्रोत बढाए। उन्होने कहा टैक्सो की वसूली समय पर की जाए। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर बनाये। उन्होने कहा नगर पालिका व नगर निगम व नगर पंचायतो को धनराषि तभी आवंटित की जायेगी जब वह उस धनराषि खर्च का औचित्य बतायेंगे  उन्होने कहा सभी निकाय सफाई व्यवस्थाओ पर विशेष  ध्यान रखे, बरसात मे कही पर जल भराव होता है तो पानी की निकासी शीघ्र कराए। उन्होने निर्देष देते हुए कहा कि सभी सफाई कर्मचारियो (पर्यावरण मित्र) का जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा बीमा अवष्य कराये। उन्होने कहा जिन निकायो मे राजीव आवास बनाये जा रहे है प्राथमिकता के आधार पर पहले गरीब से गरीब व्यक्तियो का चयन किया जाए। 
बैठक मे एडीएम दीप्ति वैष्य, रवनीत चीमा, एसडीएम पीएस राणा, एचएस मर्तोलिया, युक्ता मिश्रा, ऋचा सिंह, एपी बाजपेयी, अनिल शुक्ला, डीपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई संजय राज सहित सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे। 
- - -

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel