रूद्रपुर 02 अगस्त -गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान को लेकर आज
कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने चीनी मिलों
के प्रधान प्रबन्धकों के साथ बैठक की । उन्होंने अधिकारियों को कडे निर्देष
दिये कि वह चीनी मिलों की हालात सुधारने के लिये गन्ने की रिकवरी बढाये
तथा किसानों के बकाये भुगतान के लिये ठोस प्रयास करें। जिलाधिकारी ने
सहायक गन्ना आयुक्त धरमबीर सिंह से कहा कि गन्ना क्षेत्रफल बढे उसके लिये
क्या प्रयास कर रहे है उसकी फीडवैक परिलक्षित होनी चाहिये । उन्होंने आगाह
किया कि गन्ने महकमे के अधिकारी निश्क्रिय पडे रहेंगे तो चीनी उद्योग नही
सवर सकता है लिहाजा सभी अधिकारी अपनी-अपनी मिलों के संसाधनों को विकसित
करेें तथा अनावष्यक प्रषासनिक ब्यय में कटोती करें ताकि चीनी उद्योग को
सक्रिय किया जा सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी प्रधान प्रबन्धक
अनावष्यक प्रषासनिक व्ययों में कटौती करते हुये बकाये भुगतान के ठोस प्रयास
करें। जिलाधिकारी ने चीनी मिलों के निगोषियेषन की दरों में भिन्नता पर
नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रधान प्रबन्धकों को निर्देष दिये कि आगामी
कुछ ही माहों में नया गन्ना पेराई सत्र प्रारम्भ होगा अतः वह अभी से अधिक
रिकवरी हेतु ठोस कार्य योजना तैयार कर लें। उन्होंने प्रधान प्रबन्धकों से
कहा कि वह दो दिन के भीतर अपनी-अपनी मिलों के गन्ना बकाये भुगतान की स्थिति
से अवगत करायें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बकाये भुगतान लेकर धरना
प्रदर्षन किसी चीनी मिल में होता है तो उसको गंभीरता से लिया जायेगा।
उन्होने सहायक आयुक्त गन्ना को निर्देष दिये कि उन्नतषील गन्ना को
प्रोत्साहित करने के लिये गन्न बीज बदलाव कार्यक्रम आयोजित किये जाय।
जिलाधिकारी ने चीनी मिल सितरगंज की दयनीय स्थिति पर जीएम विनीत जोषी को
आगाह किया कि वह मिल की रिकवरी में बृद्धि कराने के साथ ही अनावष्कय
प्रषासनिक व्यय को कम करें।
बैठक मंें अपर जिलाधिकारी
दीप्ति वैष्य व रवनीत चीमा,सहायक गन्ना आयुक्त धरमवीर सिंह,जीएम बाजपुर
तीरथ पाल सिंह,नादेही आरके सेठी के अलावा राजीव कुमार,एके सिंह सहित
विभिन्न चीनी मिलों से आये हुये अधिकारी उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel
Follow us