रुद्रपुर 03 अगस्त - जनपद की सडको को गढ्ढा मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी डा0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में एनएचएआई, लोनिवि, एडीबी व सिंडकुल के अधिकारियो की बैठक ली। उन्होने निर्देश देते हुए कहा वर्षा  के कारण जनपद की जो सडके खराब हो गई है, उन्हे तत्काल ठीक कराये ताकि सडक मे आने-जाने पर कोई दुर्घटना न हो। उन्होने कहा इस कार्य को पहली प्राथमिकता मे लिया जाए। जो विभाग इस कार्य मे हीलाहवाली करेंगे उन्हे नोटिस देकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। 
 
जिलाधिकारी ने कडा रूख अपनाते हुए एनएचएआई को नोटिस देने के निर्देष उपजिलाधिकारी रूद्रपुर को दिये। उन्होने कहा एनएचएआई 10 दिन के अन्दर सडको को गढ्ढा मुक्त नही करेगा तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। मटकोटा से दिनेषपुर गदरपुर सडक की समीक्षा करते हुए उन्होने क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवाल को निर्देष दिये कि सडक में जहां भी गढ्ढे है उन्हे तत्काल कार्यदायी संस्था से ठीक कराया जाए। अनुबंध के अनुसार सडक निर्माण के 01 वर्श तक मेंटिनेन्स का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा किया जाता है। उन्होने कहा एडीबी के अन्तर्गत सिरसा षक्तिफार्म सडक का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जाए। उन्होने अधिषासी अभियन्ता खटीमा को निर्देष दिये खटीमा-चकरपुर सडक का निर्माण कार्य भी षीध््रा प्रारम्भ कराया जाए। उन्होने अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य को निर्देष देते हुए कहा सडक निर्माण से सम्बन्धित जो भी कार्य हो रहे है, उसकी समीक्षा हर 15 दिन मे की जाए। उन्होने काषीपुर के अधिषासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देष दिये काषीपुर बाइपास, सैन्ट्रल स्कूल से एमपी चैक व दोराहा सडको को षीघ्र गढ्ढा मुक्त किया जाए। उन्होने कहा जिन स्थानो पर बरसात के समय अधिक पानी भरता है, पानी भरने से सडको को नुकसान होता है, उन स्थानो पर सडको को उंचा करे या उस स्थान पर आरसीसी सडक बनाये।  उन्होने गल्फार के अभियन्ताओ को निर्देष दिये इन्द्रा चैक मे जब तक एनएच की सडक नही बन जाती तब तक इन्द्रा चैक मे पानी की निकासी व पेंचवर्क के कार्य षीघ्र किये जाए। उन्होने कहा लालपरु, बरा व सिसैया मे पानी निकासी हेतु सडक के किनारे नाली का भी निर्माण किया जाए। उन्होने कहा सितारगंज महाराणा प्रताप चैक से नानकमत्ता व सितारगंज से सिसईखेडा सडको को षीघ्र ठीक किया जाए। 
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देष देते हुए कहा वे अपने-अपने क्षेत्र की सडको की जानकारी के लिए भ्रमण करे। जिन सडको पर गढ्ढे हो गये है, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एनएचएआई, लोनिवि, एडीबी के अधिकारियो से सम्पर्क कर गढ्ढे भरान का कार्य षीघ्र कराए। उन्होने अधिकारियो को निर्देष देते हुए कहा बजट को न देखते हुए जनता के हित मे सडको के गढ्ढो को तत्काल भरे। जिलाधिकारी ने भूमि अघ्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह को निर्देष देते हुए कहा राश्ट्रीय राजमार्ग निर्माण हेतु जिन लोगो से भूमि अधिग्रहित की गई है, जिन्हे अभी भी भूमि की मुआवजा राषि नही मिली है उसे तत्काल वितरित की जाए।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य, रवनीत चीमा, भूमि अध्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह, एसडीएम एपी बाजपेयी, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवाल, अधिषासी अभियन्ता एडीबी अषोक कुमार, अधिषासी अभियन्ता लोनिवि केसी पंत, बीसी पंत सहित एनएचएआई, गल्फार व इन्फ्रा के अधिकारी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel