रूद्रपुर 29 अगस्त - आगामी विधानसभा चुनाव को दृश्टिगत रखते हुए कलकट्रेट परिसर में निर्वाचन से सम्बन्धित ईवीएम आदि मशीनों का जांच कार्य चल रहा है। ईवीएम आदि निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री की सुरक्षा के मद्देनजर कलक्ट्रेट परिसर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु परगना मजिस्ट्रेट रुद्रपुर चन्द्र सिंह इमलाल ने कलक्ट्रेट परिसर में 26 सितम्बर की रात्रि 08 बजे तक धारा- 144 लागू की है। उन्होंने कहा है कि धारा-144 के तहत पारित आदेशों  के अनुसार कोई भी व्यक्ति कलक्ट्रेट परिसर से 200 मीटर के दायरे में शस्त्र, लाठी, चाकू आदि किसी प्रकार का हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ नहीं लायेगा, न ही ईंट पत्थर एकत्रित करेगा, न ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करेगा, न ही उत्तेजनात्मक नारे लगायेगा और न ही किसी राजकीय व र्साजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचायेगा। उन्होंने कहा है कि कलक्ट्रेट परिसर से 200 मीटर के दायरे के अन्तर्गत किसी भी प्रकार के पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होगें और यदि किसी समूह/जुलूस आदि द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया जाना है तो वे सम्बन्धित अधिकारियों को शांति पूर्वक अपना ज्ञापन सौंपने के उपरान्त कलकट्रेट परिसर से प्रस्थान करेगें। श्री इमलाल ने कहा है कि धारा-144 के तहत पारित आदेशों  का कडाई से अनुपालन किया जाय अन्यथा आदेशों  की अवहेलना करने वाले व्यक्ति पर धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय कार्यवाही की जायेगी।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel