रूद्रपुर 20 अगस्त- जिला उद्योग केन्द्र उघमसिंह नगर के सहयोग से ग्राम फुलसुंगी मे महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र रूद्रपुर द्वारा 21 दिवसीय उद्यमिता कौशल विकास का आयोेजन किया जा रहा है। यह उद्यमिता विकास कार्यक्रम विशेषकर महिलाओ के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमे महिलाओ को ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण की महत्ता की जानकारी के साथ मेंहदी, पैडीक्योर, मैनीक्योर, हेयर स्टाइल आदि विषयो की जानकारी दी जा रही है ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपना रोजगार स्थापित कर आत्म निर्भर हो सके। महाप्रबन्धक योगेश पाण्डे ने कहा बेरोजगारों को रोजगार से जोडने के लिए उद्योग विभाग द्वारा समय-समय पर जनपद के विभिन्न स्थानो मे उद्यमिता विकास कौशल कार्यक्रम चलाये जाते है। श्री पाण्डे ने उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी प्रशिक्षार्थियो को उपलब्ध कराई।

आज फुलसुंगी मे उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत यूको बैंक के निवर्तमान शाखा प्रबन्धम चारू चन्द्र उप्रेती ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियो को बैंकिग प्रक्रियाओ की जानकारी दी। उन्होने बचत खाता, एटीएम, ऋण आदि प्रक्रियाओ की भी जानकारी दी। 
कार्यक्रम मे सांख्यिकी अधिकारी सुनील पंत ने सिडकुल द्वारा मिलने वाली उपलब्धियो का फायदा उठाने की बात कही साथ ही उनके द्वारा पीएमईजीपी योजना की जानकारी दी। ज्ञात हो फुलसंुगी मे उद्यामिता विकास कार्यक्रम 11 अगस्त से चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे 35 महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया है। कार्यक्रम मे तकनीकि प्रशिक्षक अर्चना सिंह ने ब्यूटी पार्लर के महत्ता की जानकारी दी। कार्यक्रम में कार्यक्रम के कोर्स कोआर्डिनेटर संदीप तिवारी, संजीव भटनागर सहित सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel