रूद्रपुर 06 अगस्त- जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार  श्रीवास्तव द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार मे नगर निगम रूद्रपुर व काशीपुर की बैठक ली गई। उन्होने कहा नगर निगम के कर्मियो व पार्षदो को आपसी सामंजस्य से कार्य करना होगा ताकि रूद्रपुर व काशीपुर का विकास सुनियोजित ढंग से हो सके। उन्होने कहा आज जो स्वच्छता एप का लांच हुआ है, यह एप जीपीएस से जुडा है। एप के माध्यम से नगर निगम को कूडे की स्थिति जल भराव, नालिया चैक व अन्य शिकायते की जानकारी आम आदमी द्वारा भी दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा नगर निगमो को अपनी आय के साधन बढाने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होने कहा नगर निगमो मे जो भी बैठके आयोजित की जाती है उसमे 10 मिनट स्वच्छता के बारे मे अवश्य बताये साथ ही खुले मे शौच जाने के दुष्प्रभाओ की भी जानकारी दे। जिलाधिकारी ने कहा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतो को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा सम्पूर्ण जनपद तभी ओडीएफ होगा, जब नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतो मे भी सभी के पास अपने शौचालय होंगे। 
जिलाधिकारी ने नगर निगम काशीपुर की मेयर व पार्षदो से आह्वान करते हुए कहा नगर निगम काशीपुर व रूद्रपुर भी पूर्ण ओडीएफ हो इस कार्य मे सहयोग करे। इस पर काशीपुर व रूद्रपुर की मेयर द्वारा आश्वासन दिया गया कि दोनो नगर निगमो को 02 अक्टूबर तक ओडीएफ कर लिया जायेगा। इस कार्य के लिए पूरे प्रयास किये जायेंगे। उन्होने कहा बोर्ड की बैठको मे शहर के विकास के लिए कार्य योजना बनाई जाए। उन्होने कहा जहां पर नाली चैक या कूडे का निस्तारण किया जाना है पार्षदो को यह भी बताना होगा कि इसका निदान कैसे किया जाना है। उन्होने कहा शहरो मे जो नालिया अक्सर चोक रहती है, सर्वे कर उनका प्रस्ताव बनाया जाए। उन्होने कहा नगर निगमो से बनने वाली सडको से पानी की निकासी हेतु नालियो का निर्माण अवश्य करे। उन्होने कहा जो सफाई कर्मी अच्छा कार्य कर रहे है, उन्हे सम्मानित भी किया जाए। 
इस अवसर मुख्य नगर अधिकारी दीप्ति वैश्य, युक्ता मिश्रा, मेयर उषा चैधरी, नगर स्वास्थ अधिकारी अविनाश खन्ना, पार्षद सरोराय, कंचन, संजीव मेहरोत्रा, धीरेन्द्र भट्, काली चरन, अजय बंसल, लालमन, रामधारी, ललित मिगलानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel