रुद्रपुर 06 अगस्त - स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत केन्द्रीय मंत्री शहरी विकास एम वैंकया नायडू द्वारा विडियो कांफेंस के माध्यम से बताया गया शहरी स्वच्छता मे सुधार लाने के लिए नगरो को प्रोत्साहित करने के लिए जनवरी 2016 मे 73 शहरों को शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु चुना था। उन्होने कहा रैंकिग कार्य की कवरेज को बढाने के उद्देष्य से और शहरो तथा कस्बो को प्रोत्साहित करने के लिए अब 500 शहरो को चुना है। जिनकी आबादी 1 लाख से अधिक की जनसंख्या वाली है। 

उन्होने कहा इस कार्य का सर्वेक्षण 4 जनवरी 2017 से किया जायेगा। उन्होने कहा स्वच्छता के प्रति लोगो की मानसिकता मे परिवर्तन आना चाहिए ताकि आम आदमी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। उन्होने कहा इस सम्बन्ध मे राज्य सरकारो को नगर निगमो के स्वच्छता हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा इस कार्य को सभी लोग मिलजुल कर कार्य करे। इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण गाइड बुक, आइडिया बुक व साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट का विमोचन के साथ ‘‘स्वच्छता एप’’ भी लांच किया गया। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेस मे जिलाधिकारी डा0 आषीश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य नगर अधिकारी दीप्ति वैष्य, युक्ता मिश्रा, मेयर सोनी कोली, उशा चैधरी मुख्य नगर स्वास्थ अधिकारी अविनाष खन्ना तथा निगम के कर्मचारी उपस्थित थे। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel