रूद्रपुर 17 अगस्त - जिलाधिकारी डाॅ0 आषीश कुमार श्रीवास्तव ने जनपदवासियों को भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बन्धन की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय परम्परा में रक्षा बन्धन का पर्व भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है। इस पर्व पर सभी बहने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधती है तथा भाईयों के दीर्घायु होने एवं उनके उज्जवल भविश्य की कामना करती हैं। वहीं भाई भी बहनों को उनके मान-सम्मान की रक्षा करने का वचन देते हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व यह सन्देष देता है कि हमें नारी का सम्मान करना चाहिए। यदि पुरुश इस समाज का अभिन्न अंग है तो नारी भी इस समाज का अभिन्न अंग है। उन्होंने जनता का आह्वान किया है कि वे इस पर्व पर कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने का प्रण लें। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन बहनों के घरों में षौचालय नहीं है। इस बार रक्षा बन्धन के पर्व पर इन बहनों के भाई अपनी बहनों को शौचालय बनाकर दें। यही बहनों लिए सच्चा उपहार होगा, क्योंकि घर मेें शौचालय होने से बहनों के मान-सम्मान की रक्षा तो होगी ही वही खुले में मलत्याग से होने वाली बीमारियों से भी बचाव होगा। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel