रूद्रपुर 05 अगस्त -  इण्डियन आॅयल अडानी गैस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा जनपद के काशीपुर क्षे़त्रान्तर्गत राष्ट्रीय  राजमार्ग-74 के किमी 165 (नियर आईजीएल फैक्ट्री) से 161(नियर चैती चैराहा) एवं किमी 157(नियर टांडा तिराहा) से 155(नियर ठाकुरद्वारा तिराहे) तक गैस पाईप लाईन बिछाई जानी है। जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस, एनएच, विद्युत, पेयजल, जलनिगम, जल संस्थान, दूरसंचार, नगर निगम आदि के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की ताकि गैस पाईप लाईन बिछाये जाने का कार्य समयबद्ध तरीके से सम्पन्न हो सके। 
 
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि  गैस पाईप लाईन बिछाये जाने के कार्य के दौरान यातायात, दूरसंचार, विद्युत, पेयजल आदि सेवाएं बाधित न हो इसके लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा विभागीय शर्तें  इण्डियन आॅयल अडानी गैस प्राईवेट लिमिटेड को लिखित रुप में उपलब्ध करा दी जायें ताकि कार्य के दौरान हुए नुकसान की भरपाई इण्डियन आॅयल अडानी गैस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सम्बन्धित विभाग को की जा सके। उन्होंने कहा गैस लाईन बिछाने के दौरान दूरसंचार, विद्युत व पेयजल से स्थानीय जनता परेशान  हो इसके लिए पूर्व से ही वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाय। उन्होंने कहा कि एनएच पर गैस पाईपलाईन डालते समय विशेष  सुरक्षा व्यवस्था करते हुए उस स्थान पर पुलिस बल भी तैनात किया जाय, साथ ही एनएच के अभियन्ता भी मौके पर मौजूद रहें। जिलाधिकारी ने कहा यह कार्य जनहित से जुडा हैं इसलिए सम्बन्धित विभागों द्वारा इण्डियन आॅयल अडानी गैस प्राईवेट लिमिटेड को पाईप लाईन बिछाने के दौरान आवष्यक सहयोग प्रदान किया जाय ताकि गैस पाईप लाईन बिछाने का कार्य समय पर पूर्ण हो सके, साथ ही योजना का फायदा स्थानीय जनता को समय पर मिल सके।
बैठक में एएसपी कमलेश  उपाध्याय, एमएनए युक्ता मिश्र, ईई एनएच महेन्द्र कुमार,एई लोनिवि शंकर सिंह, एसडीओ बीएसएनएल आरपी सिंह व बलदेव सिंह, एई पेयजल शशिपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel