रुद्रपुर 05 अगस्त - वर्षाकाल मे राजकीय सम्पत्तियो को हुए नुकसान की जानकारी लेने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे बैठक का अयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देष देते हुए कहा सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार नुकसान के आंकलन तैयार किये जाए। उन्होने कहा जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत मे जो नुकसान हुए है, उनके आंकलन भी शीघ्र प्रस्तुत करे। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देष देते हुए कहा बरसात से जिन राजकीय प्राथमिक विद्यालयो मे नुकसान हुआ है, उनकी सूची उपलब्ध कराते हुए उनके आंकलन भी प्रस्तुत करे। जिलाधिकारी ने कहा आंतरिक सडको, पंचायत घरो, बारात घर, जनमिलन केन्द्रो, प्राइमरी हैल्थ सेंटर आदि को इसमें शामिल किया गया है। उन्होने कहा कृषि , उद्यान व पशुपालन क्षेत्रों मे आपदा के कारण जो नुकसान हुआ है, उसकी भी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। 

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देष देते हुए कहा रिपोर्ट जिस प्रारूप मे शासन द्वारा मांगी गई है, उसी प्रारूप मे प्रस्तुत कर आंकलन शीघ्र प्रस्तुत करे ताकि इसे शासन को भेजा जा सके।
बैठक मे अपरजिलाधिकारी दीप्ति वैष्य, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल षर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एचके जोशी , मुख्य कृषि  अधिकारी पीके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, अधिषासी अभियन्ता लोनिवि बीसी पंत सहित जल निगम, जल संस्थान, पशुपालन आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel