रूद्रपुर 08 अगस्त- जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार  श्रीवास्तव द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कार्यालय मे मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 नीता तिवारी के उपस्थित न मिलने पर उनसे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय मे ललित चन्द्र पाठक के अवकाश प्रार्थना पत्र मे दिनांक मे ओवरराइटिग होने पर जिला शिक्षा अधिकारी को उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये जबकि शिरोमणी पाण्डे के अनुपस्थित होने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक कार्यालय मे लेखा अनुभाग कक्ष में गंदगी को देखते हुए लेखाकार आनन्द सिह बिष्ट के वेतन रोकने के निर्देश दिये उन्होने कहा जब तक लेखा अनुभाग मे पूर्ण सफाई नही हो जाती तब तक आनन्द सिंह बिष्ट का वेतन आहरण नही किया जायेगा। 

जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा कार्यालय जाकर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उन्होने कहा चिकित्सा प्रतिपूर्ति पंजिका व पेशन पंजिका हमेशा अपडेट रहने चाहिए। उन्होने कहा जो अध्यापक सेवा निर्वत होते है उनके पंेशन के कागज समय पर तैयार कर लिए जाए ताकि उन्हे सेवानिर्वति के बाद समय से पेंशन मिल सके। उन्होने कहा चिकित्सा प्रतिपूर्ति के अन्तर्गत शिक्षको को मिलने वाले धनराशि का भी समय पर भुगतान होना चाहिए। जिला अधिकारी ने कहा सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत जो प्रार्थना पत्र आ रहे है, निर्धारित समय मे आवेदक को उनके द्वारा मांगे गये अभिलेख उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कार्यालय के अभिलेखो को अच्छी तरह रखे व उनमे इंडेक्स भी बनवाये ताकि कौन सा अभिलेख कहा रखा है इसकी जानकारी हो सके। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्राथमिक दोनो कार्यालय मे गंदगी को देखकर जिलाधिकारी द्वारा कडी फटकार लगायी गई। उन्होने कहा कार्यालयो को शीघ्र साफ-सुथरा रखा जाए भविष्य मे उनके द्वारा फिर निरीक्षण किया जायेगा। पुनः गंदगी मिलने पर कर्मचारियों के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्राथमिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने शिक्षा अधिकारी प्राथमिक को निर्देश देते हुए कहा उनके यहां जो शौचालय बन्द है, उसे शीघ्र ठीक कराया जाए ताकि वह कार्य मे लाया जा सके। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा परिसर मे काफी खाली स्थान पडा है, उन स्थानो मे वृक्षारोपण व फुलवारी बनाई जाए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  पीएन सिंह, डीसी सती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel