रूद्रपुर 19 अगस्त - पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर ’’सद्भावना दिवस’’ कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डाॅ0 आषीश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भावनात्मक एकता एवं सद्भावना बनाये रखने की षपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी लोग जातिवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद, धर्मवाद व भाशावाद को छोडकर भावनात्मक एकता एवं सद्भावना को बनाये रखने का संकल्प लें, साथ ही हमेशा अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करें ताकि देश  की एकता एवं अखण्डता कायम रह सके। बता दें कि सद्भावना दिवस प्रवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है किन्तु शासन के निर्देषों के क्रम में यह दिवस आज मनाया गया। 

    इस अवसर पर प्रभारी कलक्ट्रेट चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य प्रशा सनिक अधिकारी धर्म सिंह राणा, वरिश्ठ प्रषासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पाण्डे, अपर संख्याधिकारी यतीष पंत, प्रषासनिक अधिकारी कीर्ति सिंह बौनियाल, सुनील सहित कलक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।  

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel