रूद्रपुर 19 अगस्त - प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना हेतु आवेदकों को लोन दिये जाने के लिए जिला उद्योग विभाग द्वारा आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्ष शुरु किये जाने वाले स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक प्रश्न  पूछकर उनकी स्वरोजगार स्थापना सम्बन्धी दक्षता की जानकारी लेने के बाद लोन स्वीकृति की संस्तुति दी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लिया गया।  साक्षात्कार कार्यक्रम में कुल 22 लोगों को लोन की स्वीकृति दी गई।
 
       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आवेदनकर्ताओं से कहा कि उन्होंने जिस स्वरोजगार की स्थापना के लिए लोन लिया है, लोन की राशि  उसी योजना पर खर्च की जाये, साथ ही इस बात का विषेश ध्यान रखा जाये कि लोन की किस्त का भुगतान सम्बन्धित बैंक को समय पर किया जाय। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापना से पूर्व अनुभवी लोगों से भी मार्गदर्षन लिया जाय ताकि स्वरोजगार स्थापना में सुविधा रहे।
 
    सहायक महा प्रबन्धक उद्योग विमल चैधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 40 लोगों द्वारा लोन चाहने हेतु आवेदन किया गया, जिसमें केबीआईसी को 08, केबीआईबी 11 एवं डीआईसी को 21 आवेदन प्राप्त हुए। साक्षात्कार कार्यक्रम में कुल 40 आवेदकों में से 25 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन 25 प्रतिभागियों में से 22 लोगों के लोन स्वीकृत किये गये जबकि 03 लोगो के ऋण आवेदन विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिये गये। श्री चैधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत राईस मिल, फ्लोरमिल, कम्प्यूटर डेटा सेन्टर, ढाबा, रेस्तरां, कृत्रिम आभूशण, रेडीमेट गारमेन्ट, ब्यूटी पार्लर आदि प्रकार के स्वरोजगार की स्थापना हेतु ़लोन प्रदान किया गया।  
    इस अवसर पर परियोजना निदेषक बालकृश्ण, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी, सहायक विकास अधिकारी खादी ग्रामोद्योग एचएल षर्मा, सहायक प्रबन्धक उद्योग दुर्गापाल व सोमनाथ गर्ग आदि उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel