रूद्रपुर 09 अगस्त - देश  के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में विशेष  सफाई अभियान चलाने के निर्देश  दिये हैं। इसी क्रम में 12 अगस्त को नगर निगम रुद्रपुर के सभी वार्डाें में अधिकारियों की देखरेख में प्रातः 07 बजे से विशेष  सफाई अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने नगर निगम रुद्रपुर के प्रत्येक वार्ड में सफाई कार्य हेतु अधिकारियों की तैनाती की है ताकि वे अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ आवंटित किये गये वार्डाें में पहुंचकर सफाई कार्य को भलीभांति सम्पादित करें ।
     जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम रुद्रपुर के वार्ड न0-01 में सफाई कार्याें के निरीक्षण हेतु एडीएम (एफआर)/ जिला षिक्षा अधिकारी(बेसिक)/ ईई सिंचाई रुद्रपुर की तैनाती की गई है। इसी प्रकार वार्ड न0-02 में जिला क्रीडा अधिकारी/जिला षिक्षाधिकारी(माध्यमिक)/महाप्रबन्धक उद्योग की, वार्ड न0-03 मे सहायक निदेषक गन्ना/जिला युवा कल्याण अधिकारी की, वार्ड न0-04 में ईई विद्युत रुद्रपुर/सहायक निदेषक रेषम की, वार्ड न0-05 में एसडीएम व तहसीलदार रुद्रपुर/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी की, वार्ड न0-06 में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी/ईई व एई आरडब्लयूडी की, वार्ड न0- 07 में एसडीएम व तहसीलदार किच्छा/जिला पर्यटन अधिकारी की, वार्ड न0-08 में ईई लोनिवि रुद्रपुर/सहायक आयुक्त मनोरंजन कर की, वार्ड न0-09 में पीडी डीआरडीए/डीडीओ/बीडीओ रुद्रपुर की, वार्ड न0-10 में एडीएम नजूल/ईई जल संस्थान रुद्रपुर की, वार्ड न0-11 में अधिकारी बीज प्रमाणीकरण/मुख्य कुशि अधिकारी/सहायक श्रमायुक्त की, वार्ड न0-12 में सहायक निदेषक मत्स्य/जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी की, वार्ड न0- 13 में डीपीआरओ/परियोजना अधिकारी उरेडा/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत),वार्ड न0-14 में ईई जल निगम/एआरटीओ (प्रषासन)/जल संस्थान की, वार्ड न0-15 में डीएचओ/एआरटीओ(प्रवर्तन)/परियोजना प्रबन्धक स्वजल की, वार्ड न0-16 में जिला पूर्ति अधिकारी/एएमए जिला पंचायत/सब रजिस्ट्रार रुद्रपुर की, वार्ड न0-17 में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट की, वार्ड न0-18 में एआरएम रोडवेज/ईई लघु सिचाई/एआर सहकारिता/मुख्य षिक्षा अधिकारी की, वार्ड न0-19 में सीएमओ/उप षिक्षा अधिकारी रुद्रपुर/जिला आबकारी अधिकारी की तथा वार्ड न0-20 में वनवासी आश्रम/चकबन्दी कार्यालय/आचार्य प्रसार प्रषिक्षण केन्द्र/जिला निर्वाचन कार्यालय रुद्रपुर के अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने नगर निगम रुद्रपुर के सभी वार्डाें में तैनात किये गये अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे 12 अगस्त को प्रातः 07 बजे से सफाई अभियान का शुभारम्भ कर दें ताकि सफाई अभियान समय पर पूर्ण हो सके। साथ ही उन्होंने मुख्य षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये हैं कि लोगों को पाॅलीथीन उन्मूलन व स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरुकता कार्यक्रम करवायें जायें।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel