रूद्रपुर 29 अगस्त- जनपद मे अवैध खनन को रोकने व ओवर लोडिग मे अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, स्टोन क्रेशर स्वामी व ट्रांसपोर्टरो की बैठक ली व उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा इस कार्य मे स्टोन क्रेशर स्वामियो व ट्रांसपोर्टरो का सकारात्मक सहयोग चाहिए ताकि अवैध खनन व ओवरलोडिग पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होने कहा 01 सितम्बर से जिन वाहनो मे अधिक खनिज मिलेगा, वाहन मे जिस क्रेशर से खनिज भरा होगा, उस स्टोन क्रेशर मालिक व वाहन स्वामी के खिलाफ खनिज चोरी मे एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। उन्होने कहा खनन मे जिले का नाम बदनाम न हो इसके लिए पहले सभी को गलती सुधारने का मौका दिया जा रहा है। उन्होने कहा सभी स्टोन क्रेशर स्वामी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर अपने-अपने क्षेत्र के खनन वाहन जाने हेतु रूटो का चयन कर ले साथ ही 01 सितम्बर तक उस रूट मे चलने वाले वाहनो की सूचना एआरटीओ को भी उपलब्ध करा दे। उन्होने कहा ओवरलोडिग किसी भी दशा मे बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने उपजिलाधिकारियो व सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि वह ओवरलोडिग पर पैनी नजर रखते हुए सम्बन्धित वाहन स्वामियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही करे। उन्होने कहा वाणिज्य कर, एआरटीओ, खान विभाग, उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त टीम बनाकर आकस्मिक छापेमारी अभियान भी चलाये। इस कार्य मे कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा वाहनों मे अवैध रमन्ना मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाय। उन्होने कहा स्टोन के्रशर स्वामियो व ट्रांसपोर्टरो को कोई समस्या आती है उसका भी समाधान निकाला जायेगा। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त शंकर ताकवाले ने कहा सभी स्टोन के्रशर व ट्रांसपोर्टर प्रशासन को सहयोग दे। उन्होने कहा ओवरलोडिग पर वह स्वयं भी अंकुश लगाये। उन्होने कहा ओवरलोडिग से दुर्घटनाओ की आशंका भी बनी रहती हैं। उन्होने कहा ओवरलोडिग मे जो भी वाहन पाये जायेंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा जो वाहन चला रहे है, उनके पास ड्राइविग लाईसेंस होना अति आवश्यक है। जो वाहन ओवरलोडिग मे पकडे जायेंगे, सम्बन्धित वाहन चालक का भी लाईसेंस निरस्त कराया जायेगा। 
बैठक मे उपजिलाधिकारी डीपी सिहं, चन्द्र सिह इमलाल, ऋचा सिंह, पूरन सिंह राणा, अनिल शुक्ला, दयानन्द सरस्वती, एएसपी पंकज भट्ट, कमलेश उपाध्याय, उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, स्टोन के्रशर के स्वामी व ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel