रूद्रपुर 29 अगस्त- सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर अपने कार्यालयो मे आना सुनिश्चित करे, जो अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय नही पहुंचेंगे उनके खिलाफ भविष्य मे सख्त कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज विकास भवन के विभिन्न कार्यालयो के औचक निरीक्षण पर विभागाध्यक्षो को दिये। जिलाधिकारी द्वारा 10.10 बजे विभिन्न कार्यालयो का निरीक्षण किया। 

कृषि रक्षा अधिकारी विधि उपाध्याय व अल्प संख्यक अधिकारी यशवंत सिंह के अनुपस्थित मिलने पर उनके वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा जो कर्मचारी अवकाश पर जाते है, उनके प्रार्थना पत्र पर सम्बन्धित विभागाध्यक्ष द्वारा संस्तुति आवश्यक है। कृषि विभाग के निरीक्षण मे कनिष्ठ सहायक सिद्धार्थ राणा, मुकेश मुर्गली, अल्प बचत विभाग मे सतीश कुमार अपर जिला बचत अधिकारी व अनुसेवक कमल कुमार, बाल विकास विभाग मे माया वर्मा प्रधान सहायक, अनुसेवक जया जोशी, उद्यान विभाग मे प्रशासनिक अधिकारी रजनी जग्गी, वरिष्ठ सहायक योगेश चन्द्र, कनिष्ठ सहायक संजय कुमार व दीपक कृष्णन, भेषज विभाग जडी बूटी पर्यवेक्षक पीएन बरनवाल, पशुपालन विभाग मे कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र प्रसाद व विरेन्द्र कुमार, पशुधन सहायक शेर सिंह, कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग मे वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार कमल, डेयरी विकास विभाग मे चालक हरीश राम, अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी शालीनी तिवारी, आत्मा विभाग मे डीपीडी रमरेन्द्र नाथ राय व डाटा एंट्री आपरेटर शुरेस व आईडब्लूएमपी के लेखाकर भूपेन्द्र सिंह जीना अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाये गये सभी कर्मचारियो को 01 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा भविष्य मे भी विभिन्न कार्यालयो मे आकस्मिक छापेमारी कर कर्मचारी की उपस्थिति का जायजा लिया जायेगा। समाज कल्याण विभाग के निरीक्षण मे जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी वर्षा को निर्देश देते हुए कहा पेंशन आवेदन पत्रो को जमा करने हेतु किसी भी आवेदक को परेशान न किया जाए। आवेदको द्वारा जो भी आवेदन दिये जाते है, उसे पंजिका मे अंकित कर सम्बन्धित को प्राप्ति रसीद भी दी जाए। उन्होने कहा जिन आवेदको के आवेदन पत्र निरस्त किये जाते है, इस सम्बन्ध मे आवेदक को भी निरस्त किये जाने का कारण बताया जाए। जिलाधिकारी ने कहा सभी कार्यालयध्यक्ष अपने कार्यालय मे विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ डीडीओ आरसी तिवारी उपस्थित थे। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel