रूद्रपुर 14 सितम्बर - अपर जिलाधिकारी रवनीत चीमा ने कलक्ट्रेट सभागार में ’’समाधान’’ योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि समाधान योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है। समाधान योजना के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण 20 दिन के भीतर हर हाल में कर दिया जाय, साथ ही समस्या समाधान की सूचना शिकायतकर्ता को भी दूरभाश व लिखित माध्यम से अवष्य दी जाय ताकि शिकायतकर्ता को समस्या समाधान की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान इस प्रकार से किया जाय कि शिकायतकर्ता पूरी तरह से सन्तुश्ट हो सके। उन्होंने कहा कि शिकायतों को लम्बित बिल्कुल न रखा जाय। जसपुर क्षेत्र की 111 दिन की लम्बी अवधि से लम्बित पडी शिकायतों व तहसील जसपुर की ही संख्या में सबसे अधिक लम्बित पडी षिकायतों को देखकर उन्होंने कडी नारजगी जाहिर की। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार जसपुर को निर्देष दिये कि लम्बित पडी शिकायतों का निराकरण षीघ्र किया जाय। समाधान योजना के अन्तर्गत प्राप्त अधिकतर षिकायते जमीनी विवाद व फैक्ट्रियों द्वारा दूशित जल छोडे जाने से सम्बन्धित थी। 
   अपर जिलाधिकारी ने बताया कि समाधान योजना के अन्तर्गत कुल 1548 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1227 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है, 54 शिकायतों पर कार्यवाही चल रही है तथा 267 शिकायतें विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दी गई हैं। 
    बैठक में एसडीएम एपी वाजपेयी व अनिल षुक्ला, एएसपी पकंज भट्ट, तहसीलदार एमएस बिश्ट, प्रभागीय वनाधिकारी आनन्द सिंह, एई लोनिवि दान सिंह व जीडी पाण्डे, एसडीओ यूपीसीएल आलोक सचान व विनोद कुमार, ईओ सरिता राणा प्रतिभा कोहली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel