रूद्रपुर 14 सितम्बर- नगर निगम सभागार मे जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान मे दो दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक महाप्रबन्धक विमल चैधरी द्वारा किया गया। उन्होने कहा बेरोजगार युवक, युवतियो को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए उद्योग विभाग के सौजन्य से समय-समय पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलाये जाते है। उन्होने कहा उद्योग विभाग व आरसेठी के सौजन्य से समय-समय पर बेरोजगार युवक युवतियो को उनकी रूची के अनुसार प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि वे अपना रोजगार स्थापित कर स्वावलम्बी बन सके। उन्होने कहा उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत बेरोजगार युवक व युवतियां वीर चन्द्र सिंह गढवाली, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ, डेयरी, मत्स्य पालन आदि से जुडकर लाभान्वित हो सकते है। 
 
नगर निगम सभागार मे दो दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम मे 60 प्रतिभागियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला अल्प संख्यक अधिकारी यशवंत सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी किशन सिहं रावत, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारियां उपलब्ध कराई गई। उद्योग विभाग के संख्याधिकारी सुनील पंत द्वारा बैंको से मिलने वाले ऋणो के बारे मे विस्तृत जानकरी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र की सहयोगी संस्था एनएसआरडीएस के निदेशक संजीव भटनागर द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न पहलुओ की जानकारी दी।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel