रूद्रपुर 14 सितम्बर- कटोरी मंदिर रम्पुरा मे महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, स्वयंसेवी संस्था इस्टीट्यूट आफ सोशल डेबलपमेंट के तत्तवाधान मे टाटा मोटर्स लिमिटेड के सहयोग से स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य द्वारा फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा सभी लोग अपने बच्चो के स्वास्थ के प्रति जागरूक रहे। उन्होने कहा अधिकतर बीमारियां गन्दगी से ही होती है इसलिए अपने बच्चो के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। उन्होने कहा घर का कूडा चिन्हित स्थानो पर ही डाले। उन्होने कहा आजकल मच्छरो से डेगू आदि बीमारियां फैल रही है इसलिए सभी लोग सतर्क होकर अपने आस-पास की सफाई करने के साथ ही कही पर पानी को इकठ्ठा न होने दे। रूके हुए पानी मे मोबिल आयल डाले। उन्होने कहा बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चो हेतु जो आहार किट बांटे जाते है, बताई गई मात्रा के अनुसार बच्चो को दे। उन्होने कहा बच्चो का स्वास्थ खराब होते ही जिला चिकित्सालय मे उसका उपचार कराए तथा साथ ही बच्चो का टीकाकरण भी कराया जाए। उन्होने कहा आज जो भी समस्याए महिलाओ द्वारा रखी गई है, उसका समाधान कराया जायेगा। 

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने कहा रम्पुरा क्षेत्र मे अतिकुपोषित बच्चो की संख्या अधिक है, इसी को ध्यान मे रखते हुए टाटा मोटर्स के सहयोग से यह कैम्प लगाया गया है। उन्होने कहा विभाग द्वारा जो पोषण दिया जाता है उसे नियमित बच्चो को खिलाए तथा सफाई का विशेष ध्यान रखे। स्वास्थ शिविर मे कुपोषित, अतिकुपोषित सामान्य बच्चो, गर्भवती व धात्री महिलाओ का स्वास्थ परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे बाल रोग विशेषज्ञ डा0 राकेश सिन्हा, डा0 शशि जैन, आईएसडी संस्था के अमित श्रीवास्तव, बिन्दुवासिनी, कमल राम आर्य, मीना परिहार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel