रूद्रपुर 15 सितम्बर- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव को भारत सरकार द्वारा व्याख्यान देने हेतु चयनित किया गया था। जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी ने झारखंड के रांची मे जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियो, जिला पंचायत अध्यक्षो को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खुले मे शौच मुक्त करने के लिए व्याख्यान व प्रशिक्षण दिया। उन्होने जनपद उधमसिंह नगर मे चलाये जा रहे मिशन स्वाभिमान के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो के अनुभव साझा किये। जिलाधिकारी ने बताया इस कार्य हेतु ग्राम प्रधान गांवो की मुख्य कडी है। ग्राम प्रधानो को इस कार्य मे जोडना आवश्यक है साथ ही ग्राम प्रधाना, आशा वर्कर, एएनएम, ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ताओ को इस पर प्रशिक्षण देना आवश्यक है। उन्होने कहा गांव के लोग खुले मे शौच न जाए इसके लिए सभी गांवो मे निगरानी समितियां बनाई जाए जो लोगो को खुले मे शौच से होने वाली बीमारियों आदि की जानकारी दे ताकि लोग जागरूक होकर स्वयं अपने लिए शौचालय निर्माण के लिए आगे आए। जिलाधिकारी ने बताया जनपद उधमसिह नगर मे 09 माह के अन्तर्गत सभी के सहयोग से शौचालय आच्छादन के क्षेत्र मे 66 प्रतिशत की प्रगति को बढाकर 94 प्रतिशत की गई है। उन्होने माह दिसम्बर 2016 तक पूरे जनपद को खुले मे शौचमुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। 
कार्यशाला मे भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वर अय्यर व निदेशक स्वच्छ भारत मिशन डा0 विपिन विनायक द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की प्रगति की प्रशंसा की गई तथा शीघ्र जनपद भ्रमण पर आने की बात कही गई। इस मौक पर झारखंड राज्य के मुख्य सचिव, समस्त जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel