रूद्रपुर 15 सितम्बर - आगामी विधान सभा चुनाव-2017 को दृश्टिगत रखते हुए जनपद में चुनाव की तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव के निर्देष पर आज कलकट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में विधान सभा चुनाव-2017 हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली ईवीएम वोटिंग मषीनों की प्रथम स्तरीय जांच(एफएलसी) कार्य का शुभारम्भ किया गया। ईवीएम मषीनों का जांच कार्य हैदराबाद स्थित ईसीआईएल कम्पनी के इन्जीनियरों द्वारा किया जा रहा है। इस जांच कार्य के सफल सम्पादन हेतु  क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनकी देखरेख में समस्त जांच कार्य सम्पन्न होना है। 
 
    सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीष चन्द रावत ने बताया कि जनपद में उपलब्ध कुल 5508 ईवीएम मषीनों की प्रथम स्तरीय जांच की जायेगी, जिनमें 1858 सीयू मषीनें एवं 3650 बीयू मषीनें षामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन मषीनों का जांच कार्य हैदराबाद की ईसीआईएल कम्पनी के 08 इन्जीनियरों द्वारा किया जा रहा है। ईवीएम मषीनों के जांच कार्य में ईई ग्रामीण निर्माण विभाग विनीत कुमार एवं अपर सांख्यिकी अधिकारी प्रकाष चन्द जोषी की भी जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।  

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel