रूद्रपुर 15 सितम्बर- जिला उद्योग केन्द्र उधमसिंह नगर द्वारा नगर निगम सभागार मे दो दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। योजना का उद्देश्य भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागो की स्वरोजगार परक योजनाओ की जानकारी एवं औद्योगिक नीतीयो की जानकारी बेरोजगार युवक व युवतियो को उपलब्ध कराना था। समापन कार्यक्रम मे मेयर नगर निगम सोनी कोली द्वारा प्रशिक्षार्थियो को योजनाओ का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। 

उन्होने कहा लोगो को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए उद्योग विभाग समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करे ताकि योजनाओ की जानकारी होने पर बेरोजगार युवक युवतियां भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना महिला विशेष प्रोत्साहन योजना, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप योजना, स्टैंडअप योजना, वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना, ब्याज उपादान योजना की जानकारी दी गई। लीड बैंक प्रबन्धक द्वारा बैंको से वित्तपोषण के बारे मे बताया गया। महाप्रबन्धक उद्योग योगेश चन्द्र पाण्डे द्वारा सफल उद्यमी बनने के बारे मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। सांख्यिकी अधिकारी सुनील पंत द्वारा प्रतिभागियो को विभागीय योजनाओ की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के 60 प्रतिभागियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम मे विशाल शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी किशन सिह रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन, संजीव भटनागर, जीपी दुर्गापाल, एनसी कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel