समर स्टडी हाॅल विद्यालय कुण्डेष्वरी की चार छात्राओं द्वारा मेडिकल (एम0बी0बी0एस0) ,  नर्सिग (आर्मी) तथा इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल का नाम रोशन किया गया । अरुशी आर्य पु़त्री श्री डी0के0आर्य द्वारा इसी वर्ष समर स्टडी हाॅल विद्यालय से कक्षा 12 की परीक्षा उत्र्तीण की गई है। अरुशी आर्य ने बिना कोई कोचिंग लिए इसी वर्ष  नीट की परीक्षा उत्र्तीण की  और स्कूल का मान बढाया । 

अरुशी आर्य को हिमालयन इंस्टीटयूट जोैली ग्रांट देहरादून से एम0बी0बी0एस0 की पढाई करने का अवसर प्राप्त हुआ है। स्कूल की दूसरी छात्रा प्रिया सिंह पुत्री श्री राकेश कुमार  ने भी नीट की परीक्षा उत्र्तीण की एवं सरकारी मेडिकल कालेज जालोन उत्तरप्रदेश से एम0बी0बी0एस0 की पढाई पूरी करने का अवसर प्राप्त किया । स्कूल की अन्य छात्रा अनामिका सागर पुत्री सुभाष चन्द्र सागर  द्वारा  एम0एन0एस0 , बी0एस0सी0 नर्सिग (आर्मी ) की परीक्षा इसी वर्ष उत्र्तीण की है और इन्हे लखनऊ सेंट्रल कमांण्ड हाॅस्पिटल से आगे पढाई करने का अवसर प्राप्त हुआ है।  अनामिका सागर द्वारा स्टेट नर्सिग परीक्षा भी इसी वर्ष उत्र्तीण की है। परन्तु अनामिका सागर द्वारा एम0एन0एस0 , बी0एस0सी0 नर्सिग (आर्मी ) मे जाकर देश सेवा करने का मन बनाया है। स्कूल की एक अन्य छात्रा प्रिया पुत्री श्री हर्षवंष ने इसी वर्ष ए0आई0ई0ई0ई0 की परीक्षा उत्र्तीण कर एरोनोटिकल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए राजस्थान इंजीनियरिंग कालेज , राजस्थान मे प्रवेश लिया है।  इनके अलावा एक अन्य छात्र हर्षित मासीवाल ने सी0एस0 फाउन्डेषन प्रोग्राम जून 2016 मे पूरे भारत मे 25वीं रेक हासिल कर स्कूल का गोैरव बढाया । यह परीक्षा द इंस्टीटयूट आॅफ कम्पनी सेक्रेटरी आॅफ इंडिया द्वारा करायी जाती है। सभी छात्र-छात्राओ द्वारा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के षिक्षक -षिक्षिकाओं एवं अपने माता पिता को दिया गया। छा़त्र-छात्राओ द्वारा बताया गया कि अपने गुरुजनो के मार्गदर्षन के फलस्वरुप ही हम यहां तक पहुँच पाये है। इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने छात्र-छात्राओ को बधाई एवं आषीर्वाद दिया व उन्हे हमेषा आगे बढने की प्रेरणा दी । 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel