रूद्रपुर 02 सितम्बर - जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने शौचालय निर्माण कार्याें की देखरेख हेतु नामित किये गये नोडल अधिकरियों को निर्देश  दिये कि जनपद को हर हाल में माह दिसम्बर तक ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) बनाने के लिए शौचालय निर्माण के कार्याें में तेजी लायी जाय। उन्होंने कहा कि जो नोडल अधिकारी इस कार्य हेतु नियुक्त किये गये हैं वे कार्यालयों में न बैठें अपितु स्थलीय निरीक्षण कर शौचालय निर्माण की प्रगति जाने ताकि निर्माण कार्य तेजी से हो सकें। उन्होंने परियोजना प्रबन्धक स्वजल को निर्देष दिये कि जनपद का षेश 05 प्रतिषत क्षेत्र जो शौचालय आच्छादन से वंचित है को शौचालय से आच्छादित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाय। उन्होंने कहा कि इस बार रक्षा बन्धन के पर्व पर बहनों को उपहार स्वरुप शौचालय बनाकर देने वाले भाईयों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुरुषों  का आत्म सम्मान तभी है जब घर की महिलाओं के लिए शौचालय हो तभी महिलाएं स्वाभिमान से रह सकेंगी। उन्होंने कहा कि 10 सितम्बर को पं0 गोबिन्द बल्लभ पंत जी की जयन्ती के अवसर पर जनपद के ओडीएफ हो चुके 174 गांवों में ’’गौरव यात्रा’’ निकाली जाय ताकि अन्य गांववासियों को अपने गांवों को स्वच्छ एवं स्वाभिमानी गांव बनाने की प्रेरणा मिल सके। जिलाधिकारी ने यह निर्देष विकास भवन सभागार में मिषन स्वाभिमान के तहत षौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिये।  उन्होंने नोडल अधिकारी विकास खण्ड गदरपुर एवं रुद्रपुर को निर्देष दिये कि इन दोनांे विकास खण्डों में षौचालय निर्माण में तेजी लायी जाये ताकि ये दोनो विकास खण्ड 02 अक्टूबर तक पूर्णरुप से ओडीएफ हो जायें। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड गरदपुर के ग्राम जगनपुरी, खानपुर पष्चिम, खेमपुर, कोपा, कुल्हा, रोषनपुर व विजयनगर तथा विकासखण्ड रुद्रपुर के ग्राम बडिंया, बकपुर, देवरिया, नजीमाबाद व सण्डौरा में विषेश निगरानी रखी जाय और लोगों शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया जाय। कहा कि अधिकारी लगातार स्थलीय निरीक्षण कर षौचालय निर्माण कार्याें की प्रगति देखें ताकि षीघ्र ही जनपद के षतप्रतिषत घर शौचालय से आच्छादित हो जायें। उन्होंने परियोजना प्रबन्धक स्वजल को निर्देष दिये कि जनपद के विकास खण्ड सितारगंज एवं खटीमा के प्रधानों की बैठक बुलाकर इन दोनों विकास खण्डों को ओडीएफ बनाने हेतु कार्ययोजना निर्धारित की जाय। साथ ही उन्होंने निर्देष दिये कि समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले चैम्पियनों को भी चाय पर बुलाकर जनपद के षेश बचे 05 प्रतिषत क्षेत्र को षौचालय से आच्छादित करने हेतु ठोस कार्ययोजना बनाई जाय। उन्होंने कहा कि इस बार रक्षा बन्धन के पर्व पर अपनी बहनों को उपहार स्वरुप षौचालय बनाकर देने वाले भाईयों को सम्मानित किया जायंेगा।  साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद की बेटियों से आग्रह किया है कि यदि वे विवाह बन्धन में बंधने वाली है और उनके ससुराल में शौचालय नहीं है तो वे अपने ससुराल वालों से शौचालय निर्माण की मांग करें।
 
 बता दें कि जनपद में स्वच्छ भारत मिषन के तहत मिषन स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत जसपुर में 7848 शौचालय, काशीपुर में 4141 शौचालय बनाकर दोनों विकास खण्डों को ओडीएफ कर लिया गया है। विकासखण्ड बाजपुर में 10275 परिवार षौचालय विहीन थे अब तक 6891 परिवारों हेतु शौचालय बना दिये गये हैं, 3384 षौचालय बनाये जाने हैं। विकास खण्ड गदरुपर में 8909 परिवार शौचालय विहीन थे अब तक 7126 शौचालय बना दिये गये हैं, 1783 शौचालय बनाये जाने हैं।  खटीमा में 13684 परिवार शौचालय विहीन थे अब तक 8652 परिवारों हेतु षौचालय बना दिये गये हैं, 5032 शौचालय बनाये जाने हैं। रुद्रपुर विकास खण्ड में 8243 परिवार शौचालय विहीन थे अब तक 6529 परिवारों हेतु षौचालय बना दिये गये हैं, 1714 शौचालय बनाये जान हैं। सितारगंज में 16866 परिवार शौचालय विहीन थे अब तक 11866 परिवारों हेतु शौचालय बना दिये गये हैं, 5000 शौचालय बनाये जाने हैं। जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण मानकों के अनुसार ही किये जाने के निर्देष दिये। 
     बैठक में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, एपीडी रमा गोस्वामी, परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह, मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा,डीपीआरओ रमेष त्रिपाठी, एआर सहकारिता एमपी त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द आर्य, जिला षिक्षा अधिकारी डीसी सती,जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिश्ट सहित विकास खण्ड अधिकारी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel