पूर्व सैनिकों में कौशल विकास करने के लिए उत्तराखण्ड विकास समिति द्वारा प्रदेशभर में उद्यमिता एवं रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेगें। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एनएन त्रिपाठी ने बताया है कि समिति द्वारा डिजास्टर मेनेजमन्ट, पर्यटन एवं आतिथ्य प्रशिक्षण, फिटर कोर्स, वेल्डर कोर्स, कम्प्यूटर रिपेयर कोर्स, टेलीकाम कोर्स, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर/डिप्लोमा कोर्स, ड्राईविंग कोर्स, वाहन मैकेनिक कोर्स, इलेक्ट्रिशियन कोर्स चलाये जायेगें। उन्होंने बताया कि अल्पकालीन प्रशिक्षण की अवधि 02 से 03 माह तक की होगी। श्री त्रिपाठी ने कहा है कि इच्छुक पूर्व सैनिक अपना विवरण रुद्रपुर स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में भेज दें अथवा अपने ब्लाक के प्रतिनिधि से सम्पर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा है कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाश न0- 05944-250331 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel