रूद्रपुर 20 सितम्बर - रूद्रपुर 20 सितम्बर - माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवष्यक दिशा  निर्देश  दिये। उन्होंने निर्देंश दिये कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अन्तर्गत जिन घोषणाओं का आंगणन व प्रस्ताव  नहीं बनाये गये हैं उनके आंगणन व प्रस्ताव शीघ्र बनाकर वित्तीय व प्रषासनिक स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किये जायं। उन्होंने कहा कि जिन कार्याें के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे हैं उनकी  समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर विषेश ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अन्तर्गत उनके द्वारा जो कार्य प्रारम्भ कर दिये गये हैं वह कितने प्रतिषत हो गये हैं उसका ब्यौरा प्रत्येक माह उपलब्ध करवाया जाय। उन्होनें कहा कि प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने में हीला हवाली न बरती जाय। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य तेजी से किये जायं। उन्होंने कहा कि जो कार्य प्रारम्भ नहीं कराये जा सके हैं उनकी सूचना कारण सहित प्रस्तुत की जाय। जिलाधिकारी ने बैठक में जिला कार्यक्रम विभाग, सैनिक कल्याण, एडीबी व मण्डी निदेषालय के अधिकारियों के बैठक में उपस्थित न होने पर स्पश्टीकरण लेने के निर्देष जिला विकास अधिकारी को दिये। 
 
    बैठक में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह, डीएसटीओ ललित चन्द आर्य, मुख्य षिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी, अपर सीएमओ एसएस दुग्ताल, जिला पर्यटन अधिकारी किषन सिहं रावत, जिला क्रीडा अधिकारी सुरेष चन्द पाण्डे, ईई लोनिवि अषोक कुमार व बीसी पंत, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी यषवन्त सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel