रूद्रपुर 03 सितम्बर - जिलाधिकारी डा0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव द्वारा विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य योजना केन्द्र पोषित योजना, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, सांसद आदर्श  ग्राम योजना एवं सीमान्त क्षेत्र विकास निधि की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा जिला योजना, राज्य योजना एवं केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत अवमुक्त हुई धनराशि  का शत प्रतिशत खर्च नहीं किया गया है वो सभी विभाग शीघ्र ही शत प्रतिशत धनराशि  खर्च करना सुनिष्चित करें अन्यथा विभागाध्यक्षों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला योजना की धनराषि जो विभागों को अब तक अवमुक्त हो चुकी है उसे 15 दिन के अन्दर खर्च करें अन्यथा  धनराषि को अन्य जरुरतमन्द विभागों को हस्तान्तिरित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें में समयबद्धता व गुणवत्ता का विषेश ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा वित्तीय वर्श 2016-17 में विधानसभा निर्वाचन भी आयोजित किये जाने हैं, इसलिए सभी अधिकारी अभी से रणनीति बनाकर माह नवम्बर तक सभी कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा जिन विकास कार्याें की निविदायें आमन्त्रित की जानी हैं उसे षीघ्र आमंत्रित किया जाए ताकि आदर्ष आचार संहिता में भी विकास कार्य कराये जा सके। विद्युत विभाग के अधिषासी अभियन्ता के बैठक में उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए उनके स्पश्टीकरण लेने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा वे पारदर्षिता से कार्य करते हुए विकास कार्याें को आगे बढायें, साथ ही बैठकों में पूर्ण जानकारियों के साथ उपस्थित हों। उन्होंने मुख्य नगर अधिकारी को निर्देष दिये कि नगर विकास के कार्यो हेतु राज्य योजना व केन्द्र पेाशित योजनाओं से जो धनराषि प्राप्त हुई है उसे विकास कार्य पर षीघ्र व्यय करें। उन्होंने कहा कि विधायक निधि के तहत विधायकों द्वारा जो प्रस्ताव दिये गये है उनमें षीर्घ कार्य प्रारम्भ कराये जाय साथ ही नये कार्यो हेतु विधायकों से प्रस्ताव ले लिए जाय। जिलापंचायत राज अधिकारी को निर्देष देते हुये उन्होंने कहा कि पंचायत भवन बनाने हेतु मनरेगा से भी कनवर्जन राषि खर्च की जाय। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देष दिये कि पेंषन धारकों का समय से पेंषनों का भुगतान किया जाय। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो गांव गोद दिये गये है वह उन गांवों में समय-समय पर जाकर वहां की जानकारियां लें। 
 
जिलाधिकारी ने सांसद आदर्ष ग्राम की समीक्षा करते हुये लघु सिंचाई विभाग के अभियंता को सांसद आदर्ष ग्राम बग्घा चैवन व सतपुडा में गूल निर्माण कार्यो में तेजी लाने व ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो में भी तेजी लाने के निर्देष दिये। 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये जिला धिकारी ने कहा कि इस समय जनपद छः मदों में डी श्रेणी में है सम्बन्धित अधिकारी कार्यो में मेहनत कर जनपद को ए श्रेणी में लाने के लिये ठोस प्रयास करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जिला योजना के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 82.22 प्रतिशत राज्य योजना में 64.70 प्रतिशत,केन्द्र पुरोनिधानित योजना में 70.86 प्रतिशत धनराशि  व्यय की जा चुकी है। 
बैठक में एडीएम दीप्ति वैष्य,पीडी बाल कृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी, डीएसटीओं ललित चन्द्र आर्य,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एचके जोषी,मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह,मुख्य उद्यान अधिकारी रतन सिंह,डीपीआरओ रमेष त्रिपाठी सहित लोनिव,सिंचाई,जल निगम,जल संस्थान,वन,समाज कल्याण, समेत जिला येाजना से समब्न्धित सभी अधिकारी उपस्थित थें।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel