रूद्रपुर 03 सितम्बर - विकासखण्ड गदरपुर क्षेत्र के सभी घर शौचालयों से आच्छादित हो जायं और आगामी 02 अक्टूबर को विकास खण्ड गदरपुर ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) हो जाय। इसी उद्देष्य से जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने गदरपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को बुलाकर विकास भवन सभागार में बैठक की। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि वे स्वच्छता दूत बनकर घर-घर जायें और ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड गदरपुर में 1783 शौचालय बनने शेष  रह गये हैं। इन शौचालयों का निर्माण हो जाने पर विकास खण्ड गदरपुर ओडीएफ हो जायेगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि वे अपना सम्पूर्ण योगदान देकर विकास खण्ड गदरपुर के विभिन्न ग्रामों में षेश बचे 1783 शौचालयों का निमार्ण कार्य तेजी से करवाएं ताकि इस विकास खण्ड को 02 अक्टूबर को राश्ट्रपिता महात्मा गाँधी  की जयन्ती के अवसर पर ओडीएफ घोशित किया जा सके। उन्होंने ग्राम प्रधानोें से कहा कि ग्रामीणों को समझाया जाय कि शौचालय का निर्माण केवल रुपये 12 हजार की प्रोत्साहन राषि चाहने हेतु न करवाये अपितु अपने घर-गांव को स्वच्छ एवं रोगमुक्त रखने क लिए शौचालय का निर्माण करवायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो गांव ओडीएफ हो जायेगे उन्हीं गांवों को अन्य विकासपरक योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि इस बात का विषेश ध्यान रखा जाय कि जिन घरों में षौचालय बन गये हैं उन घरों में सभी लोग शौचालय का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोगों को खुले में शौच न करने के लिए जागरुक किया जाय। इस हेतु पुरुषों , महिलाओं एवं स्कूली बच्चों की अलग-अलग निगरानी टीमेें गठित की जायें जो सीटी बजाकर अथवा वार्तालाप कर खुले में शौच जाने वाले लोगों को खुले में शौच करने से रोक सकें। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड गदरपुर के ग्राम मदनापुर, जगनपुरी, खेमपुर, कूल्हा, रफीनगर, घुमचैया,भैशया, राजपुरखत्ता, डौंगपुरी एवं सकनैया ऐसे गांव है जहां अधिकांष घर षौचालय विहीन हैं इसलिए इन गांवों पर विषेश ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि इस विकास खण्ड में जो ग्राम पंचायते ओडीएफ हो गयी हैं उन गांवों के ग्राम प्रधान भी अन्य ग्राम पंचायतों को ओडीएफ बनाने में अपना योगदान दें। 
प्रियोजना प्रबन्धक स्वजल भीमसिंह ने बताया कि विकास खण्ड गदरपुर में 9137 घर शौचालय विहीन थे, जिनमें से 7354 षौचालयों का निर्माण पूरा कर लिया गया है, षेश 1783 षौचालय बनाये जाने हंै।
बैठक में परियोजना प्रबन्धक स्वजल, ग्राम प्रधान अनूप सिंह, जग्गो देवी, रामस्वरुप, रजवीन्द्र सिंह, षंकर सिंह नगरकोटि, सुमेष चन्द, लाखन सिंह, ऊशा रानी, नीतू देवी, स्वदेष कुमार, संजय चैधरी, विनोद यादव आदि उपस्थित थे।   

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel