रूद्रपुर 05 सितम्बर- डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन (शिक्षक दिवस) गुरूनानक बालिक इन्टर कालेज मे धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। जिलाधिकारी ने कहा हमे अपने गुरूजनो का सम्मान करना चाहिए। उन्होने कहा कोई अध्यापक अपने को सफल अध्यापक तब समझता है, जब उसके द्वारा पढाये गये छात्र-छात्राएं सफलता को प्राप्त करते हुए अच्छा मुकाम हासिल कर ले। उन्होने कहा विद्यार्थी सफल हो यही शिक्षक की सच्ची गुरूदक्षणा होती है। उन्होने कहा सफलता के मुकाम तक पहुंचने के लिए लक्ष्य बनाकर कडी मेहनत की आवश्यकता है। पूरे मन व तनमन्यता से जो कार्य किया जाता है, वह अवश्य पूरा होता है। जिलाधिकारी ने बताया उन्हे बचपन से ही लिखने का बहुत शौक है, विद्यालय मे जो भी पढाया जाता था उसे घर आकर चाक से फर्स पर पूरा लिखते थे। उन्होने कहा आईएएस बनने से पहले उनके द्वारा काशी हिन्दु विश्वविद्यालय मे अध्यापन का कार्य किया गया। छात्राओ द्वारा पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने छात्राओ को आईएएस व आईपीएस की पढाई करने के लिए विस्तार पूर्वक समझाया। 

शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत, वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर सतीन्द्र सिंह, साहिब सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती कुलविन्दर कौर, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 नीता तितारी, जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, प्रीती अग्रवाल, उषा चढ्ढा, जानकी पंत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel