रूद्रपुर 05 सितम्बर - आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को जिलाधिकारी डॉ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित चायपार्टी पर बुलाकर उन्हें और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अध्यापकगण अगले शिक्षक दिवस तक शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा कार्य करें जिससे जनपद की अलग पहचान बने। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास किये जायें जिससे प्रभावित होकर अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में ही करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों मे शिक्षा का ऐसा माहौल बनाया जाय जिससे सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या में वृद्धि हो। साथ ही विद्यालयों में ऐसी गतिविधियों को बढावा दिया जाय जो छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक हों। उन्होंनें कहा कि कक्षा के पाठ्यक्रम के अलावा छात्रों को समसामयिक ज्ञान भी दिया जाय। कहा कि छात्रों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ देश-विदेश में होने वाली वर्तमान राजनैतिक व शोधपरक घटनाओं की भी जानकारी दी जाय। उन्होंने कहा कि गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चें जो आजीविका जुटाने में लग जाते हैं और शिक्षा से वंचित रह जाते हैं ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने हेतु मिशन आगाज जैसे प्रयास किये जायें। 
 
इस अवसर उपस्थित शिक्षकों ने उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जाने वाले नये-नये प्रयोगों से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया। साथ ही अध्यापकों द्वारा स्वयं से बनाये गये ग्रीटिंग कार्ड व फोटोग्राफ जिलाधिकारी को भेंट किये। 
चायपार्टी मे मुख्य शिक्षा अधिकारी नीता तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह व डीसी सती, अध्यापकगण मोहन उपाध्याय, पुश्पा पाठक, अनुपम नेगी, विनीता जगदीष चौधरी, कमला पंत, जगजीत कौर, बबीता गुप्ता, हरीष चन्द सिंह रावत, अमित बाठला, जितेन्द्र कुमार कटियार, विवेक कुमार पंवार, डॉ0 जयन्त षाह, धर्मेंन्द्र कुमार बसेडा, डॉ0 तजम्मुल हसन, धर्मेंन्द्र कुुुमार, ललित मोहन सिंह रावत, हिमांचल वर्मा, महेन्द्र सिंह यादव, डोरी लाल, योगेन्द्र कुमार सिंह, डॉ0 संजय त्रिपाठी, शरद गुप्त, गोपाल दत्त पाठक, डॉ0 महेन्द्र प्रताप पाण्डे, भानु प्रकाष गुप्ता,संजीव बौहरी, तपनशील एवं गौरेन्द्र मधुकर चतुर्वेदी उपस्थित थे।


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel