रूद्रपुर 26 सितम्बर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावालियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 अक्टूबर 2016 से 31 अक्टूबर 2016 तक किया जाना है। इस सम्बन्ध मे सभी उपजिलाधिकारियो व तहसीलदारो को एपीजे  अब्दुल कलाम सभागार मे एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे बोलते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव ने कहा विधानसभा चुनावो को पारदर्शी व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी अपने आंख व कान खुले रखे। उन्होने कहा 1 अक्टूबर से सभी उपजिलाधिकारी कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय व मतदेय स्थल पर निर्वाचन नामावली जनता के अवलोकन हेतु रखी जाए ताकि निर्वाचन नामावली मे जिसका नाम अंकित नही है, वह अपना नाम अंकित करा सके व जिसका नाम गलत दर्ज है उसे ठीक किया जा सके। उन्होेने कहा 01 जनवरी 2017 को जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उसका नाम निर्वाचन नामावली मे अवश्य दर्ज किया जाए। उन्होने कहा सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदारो को भरे जाने वाले प्रप़त्रो की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। युवा मतदाताओ को निर्वाचन नामावली मे सम्मिलत करने हेतु स्वीप के अन्र्तगत कार्यक्रम चलाये व प्रचार-प्रसार करे। जिलाधिकारी ने कहा प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ की नियुक्ति करते हुए उन्हे 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक वहां रहना आवश्यक होगा। उन्होने कहा बीएलओ 07 व 14 अक्टूबर को अपने मतदेय स्थलो के गांव जाकर इस कार्य का प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होने कहा किसी नागरिक का नाम एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र मे एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु अपने स्तर से एक बैठक तहसील स्तर पर राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारी के साथ भी करे।
 
उपनिर्वाचन अधिकारी दीप्ति वैश्य ने कहा जो भी फार्म भरवाए जाए उसमे नाम दर्ज करने वाले के हस्ताक्षर अवश्य होने चाहिए। उन्होने कहा निर्वाचन नामावलियो मे विशिष्ठ, अतिविशिष्ठ व जनप्रतिनिधियो के नाम न छूटे इसके लिए उपजिलाधिकारियो को निर्वाचन नामावलियो का स्वयं अवलोकन करना होगा। प्रशिक्षण मे उपजिलाधिकारी/मास्टर ट्रेनर नरेश दुर्गापाल द्वारा विधानसभा निर्वाचन नामावलियो के सम्बन्ध मे किस तरह से कार्य करना है विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होने कहा पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सभी मतदाताओ का नाम निर्वाचन नामावली मे अंकित कराये। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उपजिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, पीएस राणा, दयानन्द सरस्वती, चन्द्र सिंह इमलाल, अनिल शुक्ला, युक्ता मिश्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत व जनपद के सभी तहसीलदार उपस्थित थे। 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel