रूद्रपुर 24 सितम्बर - नवागत जिलाधिकारी चन्दे्रश  कुमार यादव ने आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया व सभी अधिकरियों को अपनी कार्यप्रणाली से अवगत कराया। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों से उनकी जो अपेक्षाएं है वे भी साझा की। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनता की समस्याओं का तीव्रता से समाधान, विकास कार्याें को समय पर पूरा कराया जाना और आगामी विधान सभा चुनाव-2017 को निश्पक्ष व पारदर्षी तरीके से सम्पन्न कराना ही मेरा मुख्य उद्देष्य है। जिलाधिकारी ने जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि सभी अधिकारी समय पर कार्यालय में पहुंचकर सबसे पहले जन समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दें उसके बाद ही अन्य कार्य किये जायें। उन्होंने कहा कि लंच से पहले का समय जनता की सेवा में व्यतीत किया जाय। उन्होंने कहा कि लंच से पूर्व कार्यालय कार्य व फील्ड वर्क सम्पादित किये जाय उसके बाद अन्य कार्य किये जायं। उन्होंने कहा कि समाधान योजना के अन्तर्गत मिलने वाली षिकायतों का निराकरण निर्धारित समयावधि के भीतर किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी दिनचर्या में समय की पाबन्दी को विषेश महत्व दें। उन्होंने कहा कि ’’मैं स्वयं समय का पाबन्द हूं और दूसरों से भी समय पाबन्द होने की आषा रखता हंू।’’ उन्होंने निर्देंष दिये कि सभी अधिकारी लंच के बाद ही जिलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित करे इससे पूर्व सभी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर अथवा फील्ड में जाकर जन समस्याओं का निराकरण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव 2017- नजदीक ही हंै, आगामी विधान सभा चुनाव को निश्पक्षता व पारदर्षी तरीके से सम्पन्न कराया जाना ही हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा जो भी विभागीय जानकारी मांगी जाय वह सही- सही व समय पर उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में जो विकास कार्य रुके हुए है उन्हें समय पर पूरा करवाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने-अपने विभाग की विषिश्टियां, विभागीय कर्मचारियों का विवरण तथा जिला योजना, राज्य योजना, बाह्य सहायतित व केन्द्र पोशित योजनाओं में इस वर्श जो कार्य किये जाने हैं उनमें से जिन योजनाओं पर कार्य चल रहा है और जो योजना किसी कारण से रुकी हुई हैं उनका ब्यौरा कारण सहित 28 सितम्बर तक जिलाधिकारी कार्यालय को उपलबध करा दिया जाय ताकि विकास कार्याें को गति दी जा सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देष दिये कि वे सभी अपनी विभागीय ई-मेल आईडी बनाये तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान ई-मेल के माध्यम से करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन अपनी ई-मेल पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं का अवलोकन अवष्य करें। उन्होनंे निर्देष दिये कि सभी अधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेशित किये जाने वाले पत्रों में अपना नाम, पदनाम व ई-मेल आई डी भी दर्ज करें साथ ही पत्रों में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर अवष्य किये जायें अन्यथा पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दूर स्थानों पर भेजे जाने वाले जरुरी पत्रों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेशित किया जाय और प्रेशित किये जाने वाले पत्रों की सूचना रजिस्टर में अवष्य दर्ज की जाय। उन्होने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि सभी विभागों के मुख्य द्वार के समीप सूचना बोर्ड चस्पा किया जाय जिसमें अधिकारियों की उपस्थिति, फील्ड वर्क पर जाने व अवकाष पर जाने की सूचना अंकित की जायं ताकि स्थानीय जनता को अधिकारियों की उपस्थित की जानकारी प्राप्त हो सके। 
 
    वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक संेथिल अबुदई कृश्ण कुमार ने कहा कि जिला प्रषासन व पुलिस प्रषासन दोनों टीम भावना से मिलकर कार्य करेंगें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं व घटनाओं पर भी ध्यान दिया जायेगा ताकि छोटी समस्यायें आगे चलकर बडा रुप धारण न करें। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आषीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा आज जो भी दिषा-निर्देष दिये गये हैं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा उन निर्देषों का पालन किया जायेगा। 
   बैठक में अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य व रवनीत चीमा, पीडी बालकृश्ण, डीडीओ आरसी तिवारी, एपीडी रमा गोस्वामी, सीएमओ एचके जोषी, एएसपी पंकज भट्ट, एसडीएम अनिल षुक्ला, युक्ता मिश्रा, दयानन्द सरस्वती, डीपी सिंह, एपी वाजपेयी चन्द्र सिंह इमलाल,मुख्य षिक्षा अधिकारी नीता तिवारी, मुख्य प्रषासनिक अधिकारी धर्म सिंह राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel